13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NRC Bill से नाराज हुए देवबंदी आलीम, BJP सरकार को लेकर दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

Highlights: -उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा असल मुद्दों से हिन्दुस्तान की आवाम को भटकाकर रखा है -आप देखेगें कि मुल्क के अन्दर बेरोजगारी आम हो चुकी है -हमारे नौजवान परेशान हैं

2 min read
Google source verification
imgonline-com-ua-twotoone-ivmghlpbo5bqsnb.jpg

देवबन्द। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देवबंदी उलेमाओं ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जहां एक ओर सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की बात करती है। वहीं वह मुसलमानों के खिलाफ कार्य करने में लगी हुई है। उन्होने इस बिल का सभी तंजीमों से विरोध करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली अग्निकांड के बाद महानगर में सड़क पर उतरे प्रशासनिक अधिकारी, अवैध फैक्ट्रियों को कराया बंद- देखें वीडियो

एनआरसी पर बात करते हुए मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि जिस तरीके से लोकसभा के अंदर नागरिक सशोंधन बिल पेश किया गया है। इस देश के लिये बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि भाजपा सरकार जिन मुद्दों को लेकर सत्ता के अंदर आई थी। विकास का नारा लेकर और तमाम लोगों को साथ में लेकर चलने का नारा दिया था। इस बिल के अंदर साफ दिख रहा है कि बीजेपी कितना सबका साथ और सबका विकास कर रही है।

यह भी पढ़ें: हैदराबाद और उन्नाव की घटना के बाद गर्ल्स कालेजों के बाहर पहुंची पुलिस, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा असल मुद्दो से हिन्दुस्तान की आवाम को भटकाकर रखा है। आप देखेगें कि मुल्क के अन्दर बेरोजगारी आम हो चुकी है। हमारे नौजवान परेशान हैं। इसी तरीके से हमारी मां और बहनों के साथ बलात्कार हो रहे हैं। जिन मुद्दों के उपर बीजेपी को कानून बनाना चाहिए उन मुद्दों को तो वो पशेपुस्त डाल देती है और हमारी आवाम को दूसरे रूख ले जाती है। ताकि इन मुद्दों से ध्यान भटक जाये।

मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी ने नागरिक सशोंधन बिल पास किया है। मैं कहता हूँ कि ये संविधान के भी खिलाफ है और हिन्दू मुसलमान भाईचारे के भी खिलाफ है। तमाम सेकुलर पार्टीयों को चाहिए और तमाम ही मिल्ली तंजीमों को चाहिए कि इस बिल की भरपुर मुखालफत करें और किसी भी कीमत पर राज्यसभा के अंदर इस बिल को पास नही होने देना चाहिए।