24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: दारुल उलूम ने छात्रों से कहा- 26 जनवरी को न करें सफर, जानिए क्‍यों

26 जनवरी को देखते हुए देवबंद दारुल उलूम ने अपने छात्रों को दी सलाह

less than 1 minute read
Google source verification
Deoband Darul Uloom

deoband darul uloom

देवबंद। 26 जनवरी को देखते हुए देवबंद दारुल उलूम ने अपने छात्रों के लिए एक सलाह दी है। दारुल उलूम की तरफ से इसके लिए संस्था के मुख्य द्वार पर नोटिस चस्‍पा किया गया है। इसमें उन्‍हें गणतंत्र दिवस पर सफर न करने की सलाह दी गई है। साथ ही यह भी नसीहत दी गई है कि अगर यात्रा करनी जरूरी है तो किसी भी व्‍यक्ति से बहस न करें और काम खत्‍म होने के बाद फौरन वापस लाट आएं।

यह भी पढ़ें:जयंत चौधरी की पत्‍नी को लेकर की गई यह अश्‍लील टिप्‍पणी, भाजपा की महिला प्रवक्‍ता ने दिया बड़ा बयान- देखें वीडियो

छात्रावास विभाग ने चस्‍पा किया नोटिस

यह नोटिस दारुल उलूम देवबंद के छात्रावास विभाग द्वारा चस्‍पा किया गया है। इस पर विभाग के प्रभारी मौलवी मुनीर के हस्ताक्षर हैं। इसमें कहा गया है क‍ि गणतंत्र दिवस के मौके पर छात्र कई जगह जाते हैं। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को देखते हुए जगह-जगह पर चेकिंग होती है। इससे मानसिक उत्पीड़न होता है और खौफ का माहौल बन जाता है। इनको देखते हुए छात्रों को हिदायत दी जाती है कि वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिना जरूरत यात्रा करने से बचें। नोटिस के अगर अगर उन्‍हें यात्रा करनी हो तो वे एहतियात के साथ सफर करें। यात्रा के दौरान किसी भी व्यक्ति से बहस न करें और काम खत्‍म होने के बाद तुरंत वापस लौट आएं। देवबंदी आलिम मुफ्ती अशद कासमी ने देवबंद दारुल उलूम के इस कदम का समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर से बसपा ने इस व्‍यापारी काे दिया टिकट, सपा का यह दिग्‍गज नेता कर सकता है बगावत