scriptकोरोना वायरस के चलते दारुल उलूम ने दिया यह फतवा | deoband darul uloom fatwa on corona virus for juma namaz | Patrika News
सहारनपुर

कोरोना वायरस के चलते दारुल उलूम ने दिया यह फतवा

Highlights

पहली बार इस तरह का फतवा किया जारी
सीतापुर के शख्स ने पूछा था सवाल
मुफ्ती-ए-कराम की खंडपीठ ने दिया जवाब

सहारनपुरApr 03, 2020 / 10:44 am

sharad asthana

darul_uloom.jpg
देवबंद। कोरोना वायरस के चलते दारुल उलूम पहले भी अपील कर चुका है कि सभी लोग अपने घरों मे ही नमाज अदा करें। फिर वह चाहे जुमे की नमाज हो या किसी भी वक्त की नमाज हो। अब इस मामले पर दारुल उलूम इफ्ता विभाग ने फतवा जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें

मुजफ्फरनगर व सहारनपुर के बाद रामपुर में Lockdown का पालन कराने गई पुलिस टीम पर हमला

घर पर ही अदा करें जुमे की नमाज

दारुल उलूम ने फतवा जारी कर कहा है कि सभी लोग घर पर ही जुमे की नमाज अदा करें। यह फतवा मुफ्ती-ए-कराम की खंडपीठ ने दिया है। पहली बार नमाज को लेकर इस तरह का फतवा जारी हुआ है। यह फतवा सीतापुर निवासी नोमान ने दारुल उलूम के इफ्ता विभाग से सवाल डाल कर पूछा है। उन्होंने पूछा है कि देश व दुनिया मे कोरोना जैसे खतरनाक वायरस के चलते हाहाकार मचा हुआ है। क्या ऐसी परिस्थिति मे नमाज-ए-जुमा मस्जिद मे पढ़ना सही है। इस सवाल पर मुफ्ती-ए-कराम की खंडपीठ ने कहा की ऐसी परिस्थिति मे मस्जिद मे नमाज पढ़ना सही नहीं है।
यह भी पढ़ें

एक्शन में IAS सुहास एलवाई, कोविड-19 से जंग के लिए बनवा रहे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कंट्रोल रूम

कई जिलों में नमाज पढ़ने के मामले आए हैं सामने

आपको बता दें कि लॉकडाउन के ऐलान के बाद धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रमों पर रोक लग गई है। इसके बावजूद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ही कई जिलों में चोरीछिपे नमाज पढ़ने के मामले सामने आए हैं। सहारनपुर, बुलदंशहर और नोएडा में तो इसको लेकर केस भी दर्ज हुए हैं। साथ ही कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो