18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सांसद साक्षी महाराज को देवबंदी मौलाना ने कह दी बड़ी बात

भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर को लेकर दिया था बयान

2 min read
Google source verification
sakshi maharaj

सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज के राम मंदिर पर दिए गए बयान का देवबंदी मौलाना ने विरोध किया है। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा था कि राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा।उनका कहना था कि अब तो राज्यसभा में भी उनके पास बहुमत है। अब तो सोमनाथ मंदिर की तरह ही राम मंदिर भी बनेगा। इस बयान पर देवबंदी आलिम ने कहा कि उन सभी को कोर्ट के फैसले का इंतजार है। भाजपा सांसद साक्षी महाराज को छोड़कर सभी लोग कोर्ट का फैसला मानेंगे।

एनकाउंटर के खौफ से भाजपा नेता का हत्‍यारोपी पहुंचा थाने, पुलिस पहचान भी न सकी

साक्षी महाराज इस तरह की बातें करने के आदी

देवबंदी आलिम मौलाना अब्दुल लतीफ ने कहा है कि साक्षी महाराज इस तरह की गैर कानूनी, गैर राजनीतिक और गैर संवैधानिक बातें कहने के आदी हो गए हैं। इस वक्त तो उनका कहना जरूरी है क्योंकी चुनाव करीब आ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग माहौल गरमाना चाहते हैं लेकिन साक्षी महाराज को यह महसूस करना होगा कि हमारे भारत की मजबूत जम्‍हूरियत, हमारा मजबूत प्रजातंत्र दुनिया के पहले नंबर पर है। हिंदुस्तान में यह सब नामुमकिन है।

रोडवेज बस की छत पर अनुष्‍का शर्मा ने किया सफर तो युवकों ने इस तरह चिढ़ाया

भारत का हर वर्ग समझ चुका है यह

उन्‍होंने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई सभी लोग भारत की अदालत पर भरपूर यकीन रखते हैं। पूरे भारत के सवा सौ करोड़ लोग साक्षी महाराज को छोड़कर अदालत के फैसले के इंतजार में बैठे हुए हैं। अदालत जो भी फैसला करेगी, पूरा मुल्क उसको तस्लीम करेगा। उन्‍होंने कहा कि इस तरह की बातें इक्का-दुक्का कुछ लोग करते हैं। वो माहौल खराब करना चाहते हैं लेकिन अब हमारे भारत का हर वर्ग ये सब समझ चुका है। अब ये किसी के बहकावे में या कोई जोश-खरोश में आकर कोई उलटी-पलटी बातें नहीं करेगा। न ही कोई ऐसा काम करेगा, जो भारत के लिए नुकसानदेह हो।

UP Board Exam- कॉपियों में लिखे इन जवाबों को पढ़कर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप- देखें तस्‍वीरें