
देवबंद। कोतवाली क्षेत्र स्थित इंटर स्कूल के अध्यापक की छात्र के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। इसके बाद अभिभावकों ने गुरुवार को अपने बच्चों को स्कूल में नहीं भेजा। पैरेंट्स ने स्कूल के गेट पर प्रदर्शन कर आरोपी अध्यापक को नौकरी से निकालने की मांग की है।
ऑडियाे हुआ वायरल
कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव के अध्यापक और छात्र के बीच हुई बातचीत की वायरल ऑडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। ऑडियो सामने आने के बाद गुरुवार को अभिभावक एकत्र होकर कॉलेज पहुंचे। इसकी जानकारी मिलते ही अध्यापक कॉलेज छोड़कर फरार हो गया। प्रिंसिपल के छुट्टी पर होने के चलते अभिभावक और ग्रामीण स्टाफ को चेतावनी देकर लौट गए।
छात्रा के बारे में की आपत्तिजनक बात
जानकारी के अनुसार, टीचर ने फाेन पर छात्र से एक छात्रा के बारे में आपत्तिजनक बात कही थी। फोन पर आरेापी अध्यापक ने छात्रा के बारे में काफी गंदी बातें कही हैं। अभिभावक संघ के अध्यक्ष रफल सिंह ने बताया कि ऑडियो की जांच कराई जाएगी। ऐसे अध्यापक को किसी भी सूरत में स्कूल में नहीं रहने दिया जाएगा। अध्यापक बच्चों को बहला-फुसला कर उनसे गंदा काम करना चाहता है। कार्रवाई नहीं होने तक विद्यालय में बच्चों को नहीं भेजा जाएगा। इस बारे में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि वह छुट्टी पर हैं। मामला उनके संज्ञान में आया है। वह कॉलेज पहुंचकर मामले की जांच कराएंगे।
Updated on:
27 Sept 2019 10:21 am
Published on:
27 Sept 2019 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
