30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन तलाक बिल पर देवबंद उलेमा ने आगे बढ़कर कर दिया बड़ा ऐलान, VIDEO सुने क्या कहा

तीन तलाक बिल को नही मानेगे देवबंदी उलेमा, कहा जो शरियत का कानून है उसे ही मानेंगे

less than 1 minute read
Google source verification
devband

तीन तलाक बिल पर देवबंद उलेमा ने आगे बढ़कर कर दिया बड़ा ऐलान, सुने क्या कहा

देवबन्द। तीन तलाक बिल के लोकसभा में दुबारा पास होने के बाद जहां कई मुस्लिम संगठनों ने विरोध जता रहे हैं वहीं दारुल उलूम ने भी बिल का विरोध करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही देवबंदी उलेमा ने मुस्लिमों को सिर्फ कुरान से ही तलाक लेने की वकालत की। सुने क्या कहा...

देवबंदी आलीम मौलाना कारी मुस्तफा ने कहा कि कूमते हिंद ये समझ लें की अपने नापाक इरादों को पूरा करने में लगी हुई है और तीन तलाक का जो मुद्दा चल रहा था उस बिल को सरकार पास करा दिया। लेकिन सरकार शरियत में जो दखल अंदाजी कर रही है लेकिन वो जान ले की मुसलमान तो सिर्फ और सिर्फ कुरान का ही कानून मानेगा। शरीयत में जो है हम उसी पर चलेंगे और तमाम मुस्लिम महिलाएं भी वही कानून मानती हैं जो शरीयत में है। अल्लाह का कानून ही हमारे लिए बरहक है और हम हमेशा उसी को मानेंगे और उसी पर चलेंगे।

ये भी पढ़ें: बागपत जेल में बंदियों की अचानक बिगड़ी हालत, जेल में मची अफरा-तफरी