
तीन तलाक बिल पर देवबंद उलेमा ने आगे बढ़कर कर दिया बड़ा ऐलान, सुने क्या कहा
देवबन्द। तीन तलाक बिल के लोकसभा में दुबारा पास होने के बाद जहां कई मुस्लिम संगठनों ने विरोध जता रहे हैं वहीं दारुल उलूम ने भी बिल का विरोध करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही देवबंदी उलेमा ने मुस्लिमों को सिर्फ कुरान से ही तलाक लेने की वकालत की। सुने क्या कहा...
देवबंदी आलीम मौलाना कारी मुस्तफा ने कहा कि कूमते हिंद ये समझ लें की अपने नापाक इरादों को पूरा करने में लगी हुई है और तीन तलाक का जो मुद्दा चल रहा था उस बिल को सरकार पास करा दिया। लेकिन सरकार शरियत में जो दखल अंदाजी कर रही है लेकिन वो जान ले की मुसलमान तो सिर्फ और सिर्फ कुरान का ही कानून मानेगा। शरीयत में जो है हम उसी पर चलेंगे और तमाम मुस्लिम महिलाएं भी वही कानून मानती हैं जो शरीयत में है। अल्लाह का कानून ही हमारे लिए बरहक है और हम हमेशा उसी को मानेंगे और उसी पर चलेंगे।
Published on:
28 Dec 2018 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
