
नुसरत जहां के सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने पर देवबंदी उलेमा ने कहा, वो तो...
देवबंद/सहारनपुर। तृणमूल कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद नुसरत (nusrat jahan tmc) जहां 25 जून को पहली बार संसद पहुंचीं और शपथ ली। हाल ही शादी में बंधन में बंधने के बाद वह हिंदू रीति-रिवाज के तहत साड़ी पहने, सिंदूर लगाकर और मंगलसूत्र पहनकर संसद पहुंचीं।
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री व सांसद नुसरत जहां (tmc sansad nusrat jahan) को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट शेयर हुईं। इस दौरान कुछ लोग खुश दिखे तो कुछ इससे नाराज भी दिखे। इसे लेकर अब देवबंदी उलेमा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी, मोहतमिम मदरसा जामिया शेख-उल-हिंद ने कहा कि नुसरत जहां जो बंगाल से अभी लोकसभा सांसद बनी हैं, उनके बारे में मीडिया के माध्यम से पता चला है कि वो लोकसभा में सिंदूर लगाकर और मंगलसूत्र पहनकर पहुंचीं। तहकीकात से पता चला है कि उन्होंने जैन धर्म में शादी की है। जबकि इस्लाम ये कहता है कि मुसलमान सिर्फ मुसलमान से ही शादी कर सकता है, किसी और से नहीं।
उलेमा ने कहा कि वो (nusrat jahan) फिल्मों में काम करती हैं और एक्टर जो होते हैं उनके लिए दीन अहमियत नहीं रखता है। जो उन्हें करना होता है, वह करते हैं। इस विषय में कोई भी बात करना बेकार है।
बता दें कि नुसरत जहां ने हाल ही में तुर्की के बोडरम में बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ शादी की है। निखिल की टेक्सटाइल चेन है और उनके साथ काम करने के दौरान 29 वर्षीय अभिनेत्री की मुलाकात हुई थी।
Updated on:
28 Jun 2019 02:25 pm
Published on:
28 Jun 2019 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
