25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deoband के उलेमा ने कहा- पटाखों में आग लगाने के बजाए गरीबों पर खर्च करें पैसा- देखें वीडियो

Highlights प्रशासन ने अवैध पटाखे बनाने वालों के खिलाफ भी चला रखा है अभियान Deoband के उलेमा ने पटाखे बनाने व बेचने को नाजायज करार दिया है कहा- मुस्लिम पटाखे छुड़ाने से बचें और अपने पैसे को बच्चों की तालीम पर लगाएं

less than 1 minute read
Google source verification
firecracker.jpg

सहारनपुर। त्‍यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है। 10 दिन बाद धनतेरस (Dhanteras) है। बाजार में पटाखे बेचने को लेकर कई दुकानदारों ने लाइसेंस के लिए आवेदन भी दे दिया है। वहीं, प्रशासन ने अवैध पटाखे बनाने वालों के खिलाफ भी अभियान चला रहा है। ऐसे में देवबंद (Deoband) के उलेमा (Ulema) ने पटाखे बनाने व बेचने को नाजायज करार दिया है।

यह भी पढ़ें:Video: प्रधान की हत्‍या करने वाले पवन गुर्जर को पुलिस ने मारी गोली- देखें वीडियो

यह कहा उलेमा ने

मुफ्ती अब्दुल वकील कासमी का कहना है क‍ि आतिशबाजी (Firecrackers) इस्लाम धर्म में बिल्कुल नाजायज है। इस्लामी शरीयत में इसका कहीं भी कोई उल्लेख नहीं मिलता है। यह गैरों का तरीका है। यह मुसलमानों का तरीका बिल्कुल नहीं हैं। जो लोग पटाखे बना रहे हैं या बेच रहे हैं, वे गैर शरई हैं। जो मुस्लिम पटाखे छुड़ाते हैं, वे अपने पैसे में आग लगा रहे हैं। पटाखे बेचकर कमाया गया पैसा भी इस्लाम धर्म में जायज नहीं है।

यह भी पढ़ें: Ghaziabad: चौथे दिन ही कैंसल हो गई Hindon Airport से फ्लाइट, सामने आई बड़ी वजह

'इस्‍लाम में गलत है'

उन्‍होंने कहा कि मुस्लिम पटाखे छुड़ाने से बचें और अपने पैसे को बच्चों की तालीम या गरीबों पर खर्च करें। त्योहार पर पटाखे छुड़ाना गैरों का तरीका है। हमें उनसे कोई लेना देना नहीं है। वह उनका अपना अलग मामला है। इस्लाम में ऐसा करना बिल्‍कुल गलत है।