27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवबंदी आलिम ने कहा रोजे से परहेज करें कोरोना मरीज, आहार लेना जरूरी

Highlights कोरोना मरीजों के लिए आहार लेना जरूरी रोजे के लिए दवा रूपी आहार छाेड़ना ठीक नहीं  

less than 1 minute read
Google source verification
deoband1_1.jpg

deoband

देवबन्द। कोरोना मरीजों को आहार लेना जरूरी है इसलिए उन्हे रोजे से परहेज करना चाहिए। यह बात देवबंदी आलिम मुफ्ती असद कासमी ने कही है।

यह भी पढ़ें: Lockdown में लापता हुई युवती के बाद अब आराेपी युवक का भी शव मिला, उलझी पुलिस

कोरोना वायरस से पूरे देश हाहाकार मचा हुआ है। देवबंद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रही है। इसी बीच रमजान माह भी शुरू हाे गया है। ऐसे संक्रमित लाेग राेजा रखें या नहीं ? इस सवाल पर देवबंदी आलिम का कहना है कि अगर व्यक्ति बीमार है, वह दवाई का सेवन कर रहा है ताे उसके लिए रमजान में छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें: एक करोड़ 80 लाख रुपए का जुर्माना भरने के बाद भी लॉक डाउन ताेड़ रहे सहारनपुर मंडल के लाेग

कोरोना एक बड़ी बीमारी है जिससे पूरी दुनिया परेशान है। ऐसे में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों काे भी राेजा ना रखने की सलाह दी जाती है। उन्हाेंने यह भी कहा कि, कोई भी व्यक्ति जो किसी भी बीमारी से ग्रसित है और अस्पताल में भर्ती है तो उसे इस्लाम के अनुसार रोजा ना रखने की छूट है। इसलिए जो व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हैं और अस्पताल में भर्ती हैं तथा बार-बार उसे दवाई या आहार लेना पड़ रहा है और रोजा रखने में परेशानी हो रही है तो वह रोजा ना रखें। उन्हाेंने यह भी कहा है कि, जब वह स्वस्थ हो जाए तो बाद में कजा अवश्य करें।