
सहारनपुर/देवबंद. सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन राम मंदिर-बाबरी मस्जिद पर बदजुबानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा नेताओं के बाद अब देवबंदी आलिम ने भी सख्त रुख अपना लिया है। कोर्ट का फैसला मानने की दुहाई देने वाले मुस्लिम रहनुमाओं को दरकिनार कर कुछ उलेमा भी विरोधी पक्ष को जवाब देते हुए अब मस्जिद वहीं बनाने की चेतावनी देने लगे हैं।
बता दें कि विनय कटियार और साक्षी महाराज लगातार अयोध्या में राम मंदिर बनाने को दावा करते आए हैं। इसी बात से नाराज अब उलेमा ने भी उनकी ही लाइन पकड़ ली है। मदरसा असगरिया के उस्ताद मौलाना सैय्यद अफजर हुसैन मियां ने कहा है कि यदि सांसद साक्षी महाराज और विनय कटियार जैसे लोग संसद में संविधान की शपथ लेकर अनर्गल बयानबाजी करेंगे तो हम भी चुप बैठने वाले नहीं हैं। हम उनको बताना चाहते हैं कि अयोध्या में पांच सौ साल से ज्यादा समय से मस्जिद है और जिसका सबूत भी है। इसलिए हम मस्जिद वहीं बनाएंगे।
उन्होंने आगे चेतावनी भरे लहजे में कहा कि किसी को भी संवेदनशील मुद्दों पर बोलने से परहेज करना चाहिए, लेकिन कुछ नेता लगातार इस तरह की जुबान बोल रहे हैं। अफजर हुसैन ने कहा कि हम भी दावा कर सकते हैं कि वहीं मस्जिद बनाएंगे। जहां सैकड़ों साल से मस्जिद बनी हुई थी।
Published on:
04 Apr 2018 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
