
जिलाधिकारी ने दी अऩुमति रविवार काे खुलेंगी राखी और मिठाईयों की दुकानें
सहारनपुर ( Saharanpur ) रक्षाबंधन पर जिला प्रशासन ने बहनों को तोहफा दिया है। अच्छी खबर है कि अगर अभी तक आपने राखी नहीं खरीदी तो जिलाधिकारी ने रविवार को मिठाई और राखी की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है।
दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर यह अफवाहें चल रही थी कि इस बार त्यौहार को देखते हुए शनिवार और रविवार का लॉकडाउन नहीं रहेगा। ऐसे में काफी बहनें राखी नहीं खरीद पाई थी। शनिवार और रविवार का लॉकडाउन जारी रहने की वजह से उन लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थी। ऐसे में जिला प्रशासन ने यह अनुमति दे दी है कि रविवार को मिठाई और राखी की दुकानें खोली जाएं।
व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल भी इस संबंध में जिलाधिकारी से मिला था और प्रशासन से दुकानें खोले जाने की मांग की थी उन्होंने कहा था कि यह उनका वार्षिक त्यौहार है और इस समय जो माल नहीं बिकेगा वह खराब हो जाएगा। अगले साल तक राखियां नहीं रोक पाएंगे ऐसे में उनको तगड़ा नुकसान होगा। व्यापारियों के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने मिठाई और राखी की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है।
कोरोन वायरस (COVID-19 ) के खतरे काे देखते हुए रविवार को लॉकडाउन रहेगा लेकिन मिठाई और राखी की दुकानें खुलेंगी। जिलाधिकारी ने यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही सामान बेचने की अनुमति दी है।
Updated on:
01 Aug 2020 09:13 pm
Published on:
01 Aug 2020 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
