7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ECI की वेबसाइट हैक करने के आरोपी स्टूडेंट के पिता ने बताया बैंक एकाउंट में कहां से आया पैसा, देखें वीडियो

ECI website hacking case नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव मच्छरहेड़ी में हर ओर विपुल की चर्चा हो रही है। गांव के लोग विपुल पर लगे आरोपों को जानकर हैरान हैं तो पिता ने अपने बेटे को निर्दोश बताते हुए कहा है कि बैंक एकाउंट में जो भी पैसा है वह सभी खेती का है उनके बेटे को फंसाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
eci.jpg

ECI website hacking case

सहारनपुर. भारत निर्वाचन आयोग ( election commision of india ) की वेबसाइट हैक कर हजारों आईकार्ड बनाने के आरोपी विपुल सैनी गिरफ्तारी उसके गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। गांव के लोग उस पर लगे आरोपो को लेकर हैरान हैं। विपुल के पिता से जब बात की गई तो बोले कि उनका बेटा निर्दोश है, उसे फंसाया जा रहा है। बैंक में एकाउंट में हुए लेनदेन पर विपुल के पिता कहते हैं कि सारा पैसा खेती-बाड़ी का है। पुलिस चाहे तो जांच करा लें। गांव में विपुल का आलीशान मकान भी है। उधर पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद विपुल के बैंक एकाउंट में जमा रकम को फ्रीज करा दिया है।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में बैठकर देशभर का बनाता था वोटर आइडी

सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव मच्छरहेड़ी के रहने वाले विपुल सैनी पर आरोप है कि उसने मध्यप्रदेश निवासी अपने साथी अरमान मलिक के साथ मिलकर भारत निर्वाचन आयोग ( ECI ) की वेबसाइट ( Website ) को हैक किया और हजारों की संख्या में आईकार्ड बना डाले। दिल्ली से मिले इनपुट के बाद सहारनपुर पुलिस की साइबर सैल ने विपुल सैनी को गिरफ्तार किया और उसके घर से मिले दो कम्प्यूटर भी जब्त कर लिए। विपुल को पुलिस ने स्थानीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे न्यायहिक हिरासत में जेल भेज दिया। अब विपुल से केंद्रीय जांच एजेंसियां भी पूछताछ करेंगी इसके लिए उसका रिमांट वारंट लिए जाने की तैयारी चल रही हैं।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर के युवक ने भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को ही कर लिया हैक, हजारों वोटर आईडी कार्ड बनाएं खाते से मिले 60 लाख रुपये

इसी बीच विपुल के गांव में हर नुक्कड़ पर उसी की ही चर्चा है। लोग विपुल को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं लेकिन कोई भी कैमरे को सामने बोलने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है। यह अलग बात है कि कैमरा बंद करने पर लोगों ने कहा कि विपुल ऐसा नहीं कर सकता, पूरे मामले की सही जांच होनी चाहिए। गांव के अंदर विपुल सैनी का आलीशान मकान है। घर पर विपुल के पिता रामकुमार सैनी घर पर मौजूद मिले। पूछने पर उन्होंने बताया कि बुधवार की दोपहर को पुलिस आई थी। विपुल अपने कमरे में था। कुछ नहीं बताया और उठाकर ले गई।

यह भी पढ़ें: भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में सेंध लगाने के आरोपी से केंद्रीय एंजेसियां करेंगी पूछताछ

बाद में बताया कि उनके बेटे ने भारत निर्वाचन आयोग की वैबसाइट को हैक किया है। रामकुमार सैनी का कहना है कि उनका बेटा निर्दोश हैं वह घर से बाहर भी नहीं जाता था। उसका बाहर आना-जाना भी नहीं था। उसे फंसाया जा रहा है। एक सवाल पर रामकुमार सैनी ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आरोप सही पाए गए ताे अपने बेटे से रिश्ता तोड़ देंगे लेकिन सभी आरोप निराधार हैं उनके बेटे को फंसाया जा रहा है। रामकुमार सैनी का बैंक में मिली रकम और ट्राजेंक्शन पर कहना है कि वह सारा रुपया खेती-बाड़ी का है। पुलिस चाहे तो जांच करा लें।

यह भी पढ़ें: भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक करने का आरोपी के खाते में मिली रकम काे पुलिस ने कराया फ्रीज

यह भी पढ़ें: बीसीए की पढ़ाई के बाद बदल गया भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक करने के आरोपी का रहन-सहन