
सहारनपुर/देवबंद. दाे दिन पहले पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए बंदी शमशाद के नाम से देवबंद के एक चिकित्सक काे रंगदारी की कॉल आई है। इस रंगदारी की कॉल के बाद देवबंद कस्बे के सभी चिकित्सकाें में खाैफ है। एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि डॉक्टर काे सुरक्षा दे दी गई है आैर फरार शमशाद की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस काे शमशाद की शनिवार काे एक लाेकेशन मिली थी, लेकिन पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही वह फरार हाे गया। पुलिस सूत्राें के मुताबिक जहां शमशाद की अंतिम लाेकेशन थी वहां से पुलिस काे यह जानकारी मिली है कि शमशाद अपने गुर्गाें के साथ है आैर उसके पास हथियार भी हैं।
देवबंद में चिकित्सक काे रंगदारी की कॉल आने के बाद चिकित्सक पीयूष का परिवार दहशत मे है आैर पुलिस ने डॉक्टर के घर के आस-पास भी सुरक्षा तैनात कर दी है। बता दें कि फरवरी में भी जीटी रोड स्थित चिकित्सक डा.अनुज गोयल पर रंगदारी न देने पर जानलेवा हमला हुआ था। यह देखते हुए पीयूष गाेयल का परिवार इतना डर गया है कि उन्होंने प्राइवेट सुरक्षाकर्मी रख लिए हैं।
देवबंद में कई चिकित्सकाें के पास प्राइवेट सुरक्षाकर्मी
देवबंद में पिछले दिनाें हुई वारदाताें के बाद से आलम यह है कि यहां कई चिकित्सकाें ने प्राइवेट सुरक्षाकर्मी रखे हुए हैं। बता दें कि अब तक देवबंद में कई चिकित्सकाें से रंगदारी मांगी जा चुकी है। रंगदारी नहीं देने पर कई बार चिकित्सकाें पर हमले भी हुए हैं। सहारनपुर के एक चिकित्सक काे भी हथियाराें से लैस बदमाशाें ने देवबंद जेल के सामने लूट लिया था। इस दाैरान बदमाश चिकित्सक से कैश आैर गाड़ी लूट ले गए थे आैर पूरे परिवार काे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हाे गए थे। आज तक इस मामले में सहारनपुर पुलिस बदमाशाें का काेई पता नहीं लगा पाई है। देवबंद में चिकित्सक बदमाशाें के निशाने पर रहते हैं आैर यही कारण है कि कस्बा देवबंद के चिकित्सक पुलिस पर विश्वास नहीं करते आैर अपने घर व नर्सिंग हाेम पर प्राइवेट सुरक्षाकर्मी रखते हैं।
Published on:
10 Sept 2017 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
