
VIDEO : कैबिनेट में मंजूरी मिलने पर तीन तलाक बिल की मुख्य याचिकाकर्ता ने कहा, सरकार को इसमें जोड़ना चाहिए एक और सुझाव
देवबन्द। मोदी सरकार द्वारा कैबिनेट में बिल को मंजूरी दिए जाने के बाद तीन तलाक बिल की मुख्य याचिकाकर्ता फराह फैज ने इसका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे दारुल उलूम देवबंद के फतवों पर रोक लगेगी। हम मोदी सरकार का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं। लेकिन इसमें एक सुझाव और होना चाहिये कि जब तक तलाक का मामला खत्म न हो जाये, तब तक लड़का दूसरी शादी न कर सके।
फराह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार फिर से एक बार पूर्ण बहुमत के साथ वापस आई है और उसमें आ करके अपना जो रुका हुआ वादा था उसको पूरा किया और तीन तलाक पर बिल लाने की बात शुरू की है। इसके लिए हम उनका तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं।
उन्होंने इस पर हम लोगों का एक सुझाव है य,अगर इसमें एक बात और जोड़ी जाए कि जब तक तलाक का मामला नहीं उठता तब तक लड़का दूसरी शादी नहीं कर सकता। इससे लड़का तलाक देने के बाद एकदम से जा कर दूसरी शादी नहीं कर सकेगा। अगर यह हो जाता है तो यह बिल और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा। इससे खासतौर से दारुल उलूम जैसे मदरसों के फतवों पर रोक लगेगी।
Published on:
14 Jun 2019 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
