
kisan
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर (kisan andolan news ) किसानों ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पांच जून को कृषि कानूनों को एक वर्ष पूरा हो रहा है। ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा ने पूरे देश में आंदोलन का आह्वान किया है। संगठन ने कहा है कि इस दिन सभी किसान एकजुट होंगे और सभी जिलों में विधायकों और सांसदों के कार्यालयों के बाहर तीन कृषि कानून की प्रतियों को जलाया जाएगा।
किसान ( farmer )शुरू से ही कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं और गाजीपुर बॉर्डर पर एक वर्ष से धरना दे रहे हैं। किसानों ने दिल्ली के सभी बॉर्डर पिछले वर्ष जाम कर दिए थे। इसके बाद सरकार ने जबरन किसानों को हटा दिया था। फिर कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी थी। इस दौरान बाकी बॉर्डर से तो किसान हट गए थे लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर धरना जारी रहा था, तभी से किसान गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार धरना दे रहे हैं। पिछले दस दिनों से किसानों ने अपने आंदोलन को धार देनी शुरू कर दी है। किसानों ने वेस्ट के अलग-अलग जिलों में टोल पर धरना दिया हुआ है और यहां पर टोल फ्री कराये हुए हैं। अब शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय हुआ कि पांच जून को किसान संपूर्ण क्रांति दिवस के रूप में मनाएंगे। एसकेएम के अनुसार पांच जून को कृषि कानूनों को घोषित किया गया था। यह भी कहा कि पांच जून 1974 को ही जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति का नारा देते हुए देश में जन आंदोलन खड़ा किया था और अब किसान भी उसी तरह से नारा देकर ल पूरे देश में जन आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी देशवासियों से भी यह कहा है कि किसान आंदोलन को उनका समर्थन चाहिए लोग मिलकर किसान आंदोलन को समर्थन दें।
किसान नेता राकेश टिकैत ( rakesh tikait ) गाजीपुर बॉर्डर ( Ghazipur Border )
पर धरना दे रहे हैं उन्होंने भी कहा है कि पांच जून को पूरे देश में हर जिले में किसान इकट्ठा होंगे और जोरदार आंदोलन किया जाएगा। दिल्ली की सीमाओं पर अब किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और किसान नेता राकेश टिकैत ने हाल ही में किसानों को कहा है कि वह सभी गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचेंगे। हर जिलों से हर ब्लॉक क्षेत्रों से किसान गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद रहेंगे। गाजीपुर बॉर्डर पर भी तीन कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई जाएंगी और इसी तरह से एक साथ पूरे देश में यह आंदोलन होगा और किसान मिलकर विधायकों और सांसदों के कार्यालयों और उनके घर के सामने जाकर कृषि कानूनों की प्रतियां जलाएंगे
Updated on:
03 Jun 2021 09:58 pm
Published on:
03 Jun 2021 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
