
saharanpur
सहारनपुर। किसानों ने सरकार के खिलाफ आस्तीनें चढ़ा ली हैं। 18 मार्च को देशभर के किसान संसद का घेराव करेंगे। किसानों का कहना है कि सरकार ने किसानों के लिए जो घोषणाएं अपने एजेंडे में की थी उन्हें सरकार भूल गई है। अब किसान ही सरकार को सरकार का वादा दिलाने का काम करेंगे। इसके लिए 18 मार्च को पूरे देश का किसान इकट्ठा होगा और संसद का घेराव किया जाएगा।
किसान आंदोलन की यह बात सोमवार को सहारनपुर में रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए किसानों ने कही। यहां ( kisan sabha ) में किसान बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा हुए और 18 मार्च के प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष विनय चौधरी ने अधिक से अधिक संख्या में किसानों से 18 मार्च को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया। सरकार को कोसते हुए किसानों ने कहा कि सरकार अपना वादा भूल गई है और किसानों के लिए सरकार ने जो एजेंडा जारी किया था उस पर कुछ भी काम नहीं हुआ है। इसलिए अब जरूरी हो गया है कि सरकार को उसका वादा याद दिलाया जाए। इसके लिए दिल्ली कूच करना होगा। यहां एक स्वर में सभी किसानों ने कहा कि किसान एकता जिंदाबाद है और हम बड़ी संख्या में दिल्ली कूच करेंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष व सहारनपुर मण्डल प्रभारी चौधरी उम्मेद सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सरदार मोहन सिंह, जिला अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह, महानगर अध्यक्ष मुकेश तोमर, जिला महामंत्री अशोक चौधरी, जिला उपाध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह, युवा जिला अध्यक्ष मेवाराम, जिला संगठन मंत्री महिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
Published on:
24 Feb 2020 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
