
मासूम बच्ची की फोटो
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) यह घटना आपके रोंगटे खड़े कर देगी। नूर बस्ती में एक पिता ने बेटे की चाह में अपनी एक साल की मासूम बेटी ( doughter
) को मौत के घाट उतार दिया। बच्ची की मां का कहना है कि उसका पति बेटा चाहता था। जन्म लेने के बाद से ही वह बेटी से नफरत करता था। जन्म के बाद से कभी बेटी काे एक बार गाेद भी नहीं लिया और अब बेरहमीसे उसकी हत्या कर दी।
घटना ( saharanpur murder ) शुक्रवार सुबह करीब चार बजे की है। काेतवाली नगर क्षेत्र की माेहल्ला नूर बस्ती में रहने वाले चांद ने अपने ही हाथों से फूल सी बेटी को माैत के घाट उतार दिया। पिता ने जब बच्ची को मौत के घाट उतारा तो समय बच्ची की मां सो रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आरोपित पिता को हिरासत में ले लिया है।
यह है पूरा मामला
नूर बस्ती निवासी मोहम्मद चांद ने करीब डेढ़ साल पहले कालोनी की ही रहने वाली उजमा नाम की लड़की से प्रेम विवाह किया था। दोनों प्रेम से ही रह रहे थे और दोनों के बीच विवाद भी नहीं होते थे। उजमा जब गर्भवती हुई तो चांद ने उजमा यानी अपनी पत्नी से बेटे की मांग करनी शुरू कर दी। करीब एक वर्ष पहले चांद को बेटी पैदा हो गई। चांद की पत्नी उजमा ने बेटी का नाम अलीशा रखा। पत्नी उजमा का कहना है कि उसका पति चांद हमेशा उसकी बेटी से नफरत करता था। कभी उसको गोद तक में नहीं लिया।
पिता कहता था कि यह बेटी क्यों हुई मुझे तो बेटा चाहिए ? पति के इन सवालों के पत्नी यानी उजमा के पास काेई जवाब नहीं था। इन्ही सवालों काे लेकर उजमा और चांद के बीच झगड़े हाेने लगे और कई बार दाेनाें के बीच विवाद हुआ। चांद फेरी लगाने का काम करता है। पत्नी के अनुासार हर शाम को वह फेरी लगाकर जब घर पर आता था तो बेटी को नफरत भरी निगाहों से देखता था। शुक्रवार तड़के करीब चार बजे जब पत्नी उजमा सो रही थी। इसी दौरान पिता ने अपनी बेटी अलीशा की गला दबाकर हत्या कर दी।
( saharanpur murder case ) उजमा को जब इस बात का पता चला तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उसने तुरंत मायके खबर दी। उजमा के मायके पक्ष के लाेग बेटी के घर पहुंचे और पूरा मामला पुलिस ( Saharanpur Police ) काे बताया। सिटी कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपी पिता चांद को हिरासत में ले लिया है। घटना दुखद है मासूम बच्ची के शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। हत्यारोपी पिता से बातचीत की जा रही है।
Updated on:
25 Dec 2020 07:00 pm
Published on:
25 Dec 2020 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
