31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का डर: मुख्य डाकघर कर्मचारियों ने किया काम करने से इंकार

सहारनपुर में 16 डाक कर्मियों की रिपोर्ट आई कोरोना ( Corona virus ) पॉजिटिव जिसके बाद पोस्ट ऑफिस को कराया गया सैनिटाइज

2 min read
Google source verification
Corona Update : आज सामने आए 15 पॉजिटिव, 79 लोगों ने अब तक गवाई जान

Corona Update : आज सामने आए 15 पॉजिटिव, 79 लोगों ने अब तक गवाई जान

सहारनपुर ( Saharanpur) सहारनपुर में सोमवार को एक साथ 16 डाक कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसके बाद यहां डाक कर्मियों में दहशत फैल गई और उन्होंने पोस्ट ऑफिस जाने से इंकार कर दिया। इस वजह से सहारनपुर में मंगलवार को डाकघर में काम नहीं हुआ शाम को निगम की टीम ने पूरे दफ्तर को सैनिटाइज कराया अब मंगलवार को यहां कर्मचारी दोबारा से पोस्ट ऑफिस में बैठ सकेंगे।

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: गन्ना किसानों काे अब नहीं करना हाेगा पर्ची का इंतजार, महज पांच सैकेंड में मिलेगी पर्ची

डाक कर्मचारियों ने कह दिया था कि पोस्ट ऑफिस को सैनिटाइज नहीं कराया गया है जिसकी वजह से उन्हें डर लग रहा है और वह अंदर काम नहीं करेंगे। कर्मचारियों ने बाहर बैठकर ही काम करने की बात कही इसके बाद निगम की टीम पोस्ट ऑफिस पहुंची और पूरे पोस्ट ऑफिस को सैनिटाइज कराया गया। अब मंगलवार से डाक कर्मचारी यहां काम कर सकेंगे। पोस्ट ऑफिस में बढ़ते मामलों को देखते हुए 99 कर्मचारियों की जांच की गई है इनमें से 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डाक कर्मचारी अब वायरस (COVID-19 virus ) को लेकर संजीदा हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: शामली में पीड़ित ब्राह्मण परिवार से मिलन जा रहे कांग्रेस नेताओं को मुरादानगर में राेका गया, राजनीति गरमाई

सहारनपुर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को यहां 112 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जबकि सोमवार को 122 कोरोना मरीज ठीक भी हुए थे। अब सहारनपुर में 1231 से अधिक एक्टिव रोगी हैं और अब तक जिले में 3807 मामले सामने आ चुके हैं। अगर पिछले साथ दिनों की रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो 22 अगस्त को 107 मामले आए थे, 24 अगस्त को 127 मामले सामने आए थे, 25 अगस्त को 123 मामले आये थे, 26 अगस्त को 152 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 27 अगस्त को 131 मामले सामने आए थे, 28 अगस्त को 141 और 29 अगस्त 154 व 30 अगस्त को 187 नए मामले सामने आ चुके हैं। यहां लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए साफ है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और मास्क भी नहीं लगा रहे, यही कारण है कि सहारनपुर में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है।