
COVID-19 : पुलिसकर्मियों ने कराया मुंडन, बालों में 28 घंटे तक रहता है कोरोना!
सहारनपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच शुक्रवार काे सहारनपुर में पांच नए मामले सामने आए और तीन कोरोना मरीजों की रिपाेर्ट नेगेटिव आई। इस तरह पांच मरीज बढ़ने के साथ ही तीन मरीज कम भी हाे गए।
कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच यह अच्छी खबर है कि सहारनपुर में अगर नए मामले सामने आ रहे हैं ताे पुराने राेगी ठीक भी हाे रहे हैं। अब तक जिले में 177 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आने के बाद यहां अभी तक पांच रोगियों काे छुट्टी भी मिली है। इनमें से दाे मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे जबकि तीन फतेहपुर में बनाए गए काेविड-19 अस्पताल में भर्ती थे।
मुख्य चिकित्साधिकारी बीएस साेढी ने बताया कि शुक्रवार काे 210 रिपाेर्ट आई। इनमें से पांच नए मामले सामने आए। इसी बीच अच्छी खबर यह है कि इनमें से तीन रिपाेर्ट उन रोगियों की भी नेगेटिवि आई जाे पॉजिटिव थे। इस तरह पांच नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 177 हुई लेकिन इनमें से तीन की रिपाेर्ट नेगेटिव आई और दाे की रिपाेर्ट दाे दिन पहले नेगिटिव आई थी इस तरह पांच राेगी कम हाेने से अब सहारनपुर में कोरोना संक्रमित राेगियों की संख्या 172 है।
Updated on:
01 May 2020 02:04 pm
Published on:
01 May 2020 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
