
केदारनाथ धाम
पत्रिका न्यूज नेटवर्क, सहारनपुर। विजय दशमी के शुभ अवसर पर चारों धाम गंगोत्री-यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हाेने का शुभ मुहूर्त तय हाे गया है। मुहूर्त के अनुसार गंगोत्री धाम के कपाट 15 नवंबर काे बंद हाेंगे जबकि केदारानाथ व यमनोत्री धाम के कपाट 16 नवंबर काे और बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर काे शीतकाल के लिए बंद हाे जाएंगे।
गंगोत्री धाम समिति के अध्यक्ष सुरेश साेमवाल ने यह जानकारी मीडियाकर्मियों से साझा की है। उन्हाेंने बताया कि गंगोत्री धाम के कपाट 15 नवबंर काे अऩ्नकूट पर्व के अवसर पर विधि विधान के साथ हवन और पूजन के साथ कपाट बंद किए जाएंगे। इसी तरह से यमनोत्री धाम के कपाट 16 नवंबर को भैया दूज के अवसर पर दाेपहर 12 बजकर 15 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट भी 16 नवंबर काे सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर बंद हाेंगे। इसी तरह से बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर काे सुबह दाेपहर 3 बजकर 35 मिनट पर बंद हाेंगे। इस तरह नवंबर माह में सभी चारों धाम के कपाट विधिवत रूप से शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।
Updated on:
26 Oct 2020 09:57 am
Published on:
26 Oct 2020 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
