14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूटी से ट्यूशन जा रही छात्रा को कैंटर ने कुचला, कमिश्नर और डीआईजी ने कार से भिजवाया अस्पताल लेकिन हाे गई माैत

दिल्ली राेड पर रामपुर- मनिहारान के पास हुई दुर्घटना समाधान दिवस में जा रहे थे कमिश्नर और डीआईजी

less than 1 minute read
Google source verification
accident - मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

accident - मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर . घर से ट्यूशन के लिए निकली एक छात्रा को दिल्ली-सहारनपुर हाइवे ( delhi saharanpur highway ) पर कैंटर ने कुचल दिया। समाधान दिवस में जा रहे कमिश्नर एवी राजमाैली और डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने जब हाइवे किनारे ( highway accident ) भीड़ देखी ताे अपनी गाड़ी रुकवा ली और आनन-फानन में घायल छात्रा काे अपनी एस्कॉर्ट कार से अस्पताल भिजवाया लेकिन छात्रा की जान नहीं बच सकी। चिकित्सकाें ने उसे मृत घाेषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: कॉलेज के छात्रों के बीच जमकर हुआ खूनी संघर्ष, एक पर तेजाब से हमला, झुलसने पर अस्पताल में भर्ती

छात्रा की पहचान थाना नानोता क्षेत्र के गांव सोना अर्जुनपुर निवासी सिमरन के रूप में हुई है जिसकी उम्र लगभग 19 वर्ष है। दुर्घटना के बाद डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने पुलिस काे सूचना दी ताे माैके पर पहुंची पुलिस ने दाेनाें वाहनाें काे कब्जे में ले लिया। दुर्घटना की सूचना पर छात्रा के परिजन भी रामपुर मनिहारान अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल पहुंचकर जब परिजनों को पता चला कि उनकी बेटी की माैत हाे गई है ताे परिवार वालाें में काेहराम मच गया।

यह भी पढ़ें: सावधान! शहर में घूम रहा है लुटेरा, एक हाथ से दौड़ाता है बाइक तो दूसरे से करता है लूट