22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड में ग्लेशियर फटा भारी तबाही की आशंका, यूपी के भी कई जिलाें में अलर्ट

उत्तराखंड के जाेशीमठ में ग्लेशियर फटने से कई इलाकों में बाढ़ की आशंका, के बाद उत्तराखंड समेत यूपी के कई जिलें में भी किया गया अलर्ट। गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बाात की, राहत टीमें रवाना।

2 min read
Google source verification
glacier.jpg

जाेशीमठ में फट गया ग्लेशियर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

सहारनपुर. पड़ाेसी राज्य उत्तराखंड के जाेठीमठ में रविवार सुबह अचानक ग्लेशियर फट गया। इससे गंगा नदी में बाढ़ जैसे हालात हाे गए। जाेशीमठ समेत कई इलाकों में जान-माल की तबाही हाेने की आशंका है। आशंका देखते हुए हरिद्वार और यूपी के मुजफ्फरनगर और बिजनाैर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी हाे गया है। मुख्यमंत्री याेगी अदित्यनाथ के निर्देशों पर यूपी में भी रेस्कयू टीमें गंगा किनारे एक्टिव कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें: शिवपाल यादव का बड़ा बयान, यूपी विधानसभा चुनाव में भतीजे अखिलेश यादव के साथ करेंगे गठबंधन

रविवाार सुबह जिला चमोली स्थित रेणी - तपोवन ( जोशीमठ ) ऋषि गंगा में ग्लेशियर फटने से अचानक पानी बढ़ गया। पानी से बाढ़ एवं जनहानि की आशंका जताई जा रही है। जोशीमठ, कर्णप्रयाग, रूद्रप्रयाग, श्रीनगर से ऋषिकेश हरिद्वार तक अलकनंदा तथा गंगा नदी के किनारें किसी काे भी ना जाने की सलाह दी गई है। बताया जा रहा है कि ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई है।

यह भी पढ़ें: गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन को तेज करने के लिए भाकियू ने बनाई नई रणनीति

इससे चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया। स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर भेजी गई हैं। चमोली जिले के नदी किनारे की बस्तियों में पुलिस ने लाउडस्पीकर से अलर्ट मैसेज दिया है। इसकेे बाद कर्णप्रयाग में अलकनंदा नदी किनारे बसे लोग भी अलर्ट के बद मकान खाली करने में जुटे हैं। ऋषिकेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। नदी से बोट संचालन और राफ्टिंग संचालकों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं। उधर श्रीनगर जल विद्युत परियोजना को झील का पानी कम करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: कई राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका सुपर चोर गिरफ्तार, 200 से अधिक चोरी के केस हैं दर्ज

चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने स्थानीय मीडियाकर्मियों काे जानकारी देते हुए बताया कि काफी नुकसान की सूचना आ रही है। यह भी आशंका है कि ग्लेशियर फटने के बाद बांध भी क्षतिग्रस्त हुआ हो। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने संबंधित सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने भी गंगा किनारे बसे यूपी के सभी जिलाें के जिलाधिकारी काे भी अलर्ट के आदेश दिए हैं। सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि गंगा किनारे बसे इलाकों में अलर्ट जारी हुआ है। सहारनपुर में खतरा नहीं है लेकिन सीमा से सटा हुआ क्षेत्र हाेने की वजह से अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: रैपिड रेल की खूबी जानकर सीएम योगी बोले- 'जल्दी खत्म करें काम'

बिजनौर जिला प्रशासन की ओर से भी गंगा खादर क्षेत्र से जुड़े सभी नदियों के आसपास रहने वाले लोगों को पुलिस के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि चमोली उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने के कारण बाढ़ आने की आशंका है। जनपद से गुजरने वाली सभी नदियों में ज्यादा स्तर पर पानी आ सकता है। इससे कोई भी व्यक्ति हताहत ना हो इसके लिए सभी थाना इंचार्ज और चौकियों इंचार्ज द्वारा गंगा खादर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसमें थाने के इंचार्ज सहित ग्राम प्रधान व गांव के चौकीदारों को भी लगाया गया है। जनपद में कोई भी हादसा ना हो इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।