
Train File Photo
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर. सहारनपुर-मुजफ्फरनगर-मेरठ और हापुड़ से लेकर प्रयागराज तक के लाेगाें के लिए अच्छी खबर है। 14 दिसंबर से नौचंदी एक्सप्रेस एक बार फिर से पटरी पर लौट रही है। इस ट्रेन के वापस लौटने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए किए गए लॉक डाउन के दौरान सहारनपुर से होकर जाने वाली सभी ट्रेनें बंद कर दी गई थी. इन दिनों करीब दो दर्जन ट्रेनें बहाल हो चुकी हैं लेकिन नाेचंदी एक्सप्रेस अभी भी बंद चल रही थी जिसे अब रेलवे ने 14 दिसंबर से पटरी पर लाने का निर्णय किया है.
यह ट्रेन 23 मार्च को बंद हो गई थी. उस दौरान अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनें जरूर चलाई थी लेकिन उसके बाद ट्रेनें पूर्ण रुप से बंद हो गई थी. इसी दौरान नौचंदी एक्सप्रेस का पहिया भी थम गया था. ट्रेन संख्या 04512 सहारनपुर से इलाहाबाद के बीच चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस को अब रेलवे ने शुरू करने की घोषणा की है. 14 दिसंबर से यह ट्रेन पटरी पर आएगी. सहारनपुर से यह ट्रेन 5:00 बजे रवाना होगी और वापसी में इलाहाबाद यानी प्रयागराज से चलकर रात 10:30 बजे सहारनपुर पहुंचेगी.
यह ट्रेनें हो चुकी हैं बहाल
मुंबई सेंट्रल से अमृतसर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस
नई दिल्ली से देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस
वाराणसी से जम्मू तवी एक्सप्रेस
चंडीगढ़ से लखनऊ एक्सप्रेस
श्री गंगानगर से हरिद्वार एक्सप्रेस
डिब्रुगढ़ से अमृतसर एक्सप्रेस
न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर एक्सप्रेस
अंबाला से नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस
बिलासपुर से अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
कोलकाता से अमृतसर एक्सप्रेस
Updated on:
11 Dec 2020 08:43 am
Published on:
11 Dec 2020 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
