2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Government Job : अचानक पहुंच गए कमिश्नर तो नदारद मिले 9 अधिकारी और 70 कर्मचारी

Government Job : लापरवाही का आलम देखिए कि सहारनपुर के विकास भवन में जब कमिश्नर ने अचानक चेकिंग की तो 70 कर्मचारी और 9 अधिकारी ऐसे निकले जो ऑफिस ही नहीं आए थे।

2 min read
Google source verification
saharanpur commissioner

सहारनपुर विकास भवन में निरीक्षण करते कमिश्नर अटल राय

Government Job : सरकारी मुलाजिम अपने काम के प्रति कितने जिम्मेदार हैं ? इसका सहज अंदाजा आप सहारनपुर की इस घटना से लगा सकेंगे। यहां एक अप्रैल को सहारनपुर कमिश्नर ( Saharanpur commissioner ) अचानक विकास भवन का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। आपको जानकर हैरानी होगी इस दौरान 9 अधिकारी और 70 कर्मचारी ऑफिस नहीं मिले। इतने बड़े पैमाने पर लापरवाही उजागर होने के बाद कमिश्नर ने इनका वेतन काटने और सभी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

अचानक कमिश्नर से विकास भवन की ओर घुमवा दी गाड़ी

कमिश्नर अटल कुमार राय मंगलवार की सुबह करीब दस बजे अपने कैंप कार्यालय से रोजाना की तरह ऑफिस के लिए निकले। अचानक कमिश्नर ने अपनी गाड़ी आज विकास भवन की तरफ मुड़वा दी। विकास भवन की बिल्डिंग में कमिश्नर ने शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण शुरू कर दिया। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता लघु सिंचाई, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास, उप निदेशक समाज कल्याण, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता आरईडी, जिला अर्थ एवं संख्याकीधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक मत्सय, अधीक्षण अभियन्ता आरईडी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता समेत जिला समाज कल्याण अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के 9 अधिकारी और 70 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये।

वेतन से होगी कटौती ( Government Job )

कमिश्नर ने मुख्य विकास अधिकारी को अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ-साथ कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कमिश्नर ने मुख्य विकास अधिकारी से पूछा कि उनकी नाक के तले इतने बड़े पैमाने पर अधिकारी और कर्मचारी नदारत हैं क्या विकास भवन में रोजाना यही आलम रहता है ? कमिश्नर के इस निरीक्षण ने साफ कर दिया है कि सरकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी और कार्यों के प्रति कितने लापरवाह हैं। अब देखना यह होगा कि अनुपस्थित पाए गए अधिकारी और कर्मचारी क्या-क्या कारण बताते हैं। फिलहाल कमिश्नर ने यही निर्देश दिए हैं कि नदारद मिले जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के पास सटीक कारण नहीं होगा उनके वेतन से कटौती किए जाने के साथ-साथ उनके खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में होंगे औचक निरीक्षण

विभागीय सूत्रों से खबर मिली है कि इतने बड़े पैमाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के नदारद मिलने पर अब यह औचक निरीक्षण अभियान तीनों जिलों के सभी विभागों में चलाए जाने का प्लान है। दरअसल सहारनपुर कमिश्नर को जनता से शिकायत मिल रही थी कि सहारनपुर में अधिकांश दफ्तरों में अधिकारी मनमाने ढंग से छुट्टी मार लेते हैं। इसके साथ ही शिकायत ये भी है कि दोपहर बाद अधिकांश अफसर अपने कार्यालयों में नहीं बैठते। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगला औचक निरीक्षण सुबह के समय ना होकर शाम को ऑफिस बंद होने के समय से पंद्रह मिनट पहले होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस गांव के लोगों को है अनोखा वरदान! जहरीलें सांप के डसने से नहीं होती मौत