
saharanpur
सहारनपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच हॉट-स्पॉट इलाकों में नियम और कड़े कर दिए गए हैं। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने हॉटस्पॉट इलाकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। अब हॉटस्पॉट इलाकों में डोर-टू-डोर आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध और रशन की डिलीवरी करने वालों काे भी बगैर पास एंट्री नहीं दी जाएगी।
जारी निर्देशों में डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने कहा है कि जाे भी लाेग इन इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी कर रहे हैं उन्हे पास जारी किए जाएं। इन पास धारकों काे कोरोना संक्रमण के खतरे की पूरी जानकारी दी जाए और हॉटस्पॉट इलाकों में जाते वक्त उन्हे पूरी तरह से सावधानी बरतने के ट्रेनिंग दी जाए। इतना ही नहीं इनकी भी कोरोना जांच समय-समय पर कराई जाए।
डीआईजी ने यह भी कहा है कि हॉटस्पॉट इलाकों में डिलीवरी के साथ-साथ चिकित्सीय परामर्श की व्यवस्था भी की जाए। जहां तक संभव हाे टेलीफाेन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श दिलवाया जाए। इसके लिए हॉट स्पॉट इलाकों में पंपलेट चस्पा कराए जाएं जिन पर चिकित्सकों के नंबर और समय परामर्श का समय अंकित हाे। उन्हाेंने यह भी कहा है कि, सुबह के समय 6:00 से 9:00 तक काफी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। यह लोग राशन और सब्जी आदि लेने के लिए अपने घरों से बाहर निकलते हैं। ऐसे में व्यवस्था की जाए कि ज्यादा से ज्यादा सामान लोगों को होम डिलीवरी के माध्यम से प्राप्त हो सके।
हाेम डिलीवरी काे बढ़ावा देने से ही सुबह 6:00 से 9:00 निकलने वाली भीड़ काे कम किया जा सकता है। डीआईजी ने तीनों जिलों के एसएसपी काे निर्देश दिए हैं कि देहात क्षेत्रों में पुलिसकर्मी मास्क का कम प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में फ्रंट लाइन पर ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया जाए कि ड्यूटी के दौरान वह मास्क जरूर पहनें और अपने मुंह को ढक कर रखें।
इसके अलावा डीआईजी ने सप्ताह में 2 दिन पास चेकिंग अभियान चलाने के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोई 2 घंटे सभी के पास चेक किए जाएं। इस दाैरान पास को क्रॉस चेक भी किया जाए। पूरे जिले में सुनिश्चित किया जाए कि सब्जी और रेहड़े किराना की दुकानों के सामने ना खड़ें हाें। एक ही स्थान पर एक जैसी दुकानें ना हाें। अस्थाई दुकानें जिसमें मुख्य रूप से सब्जी बेचने वाले हैं इनकी रेहड़ियां दूर-दूर लगवाई जाएं।
यह भी पढ़ें: Moradabad: कोरोना के संक्रमण के तीन मरीज और बढ़े, क्वारंटाइन सिपाही भी निकला पॉजिटिव, एक की मौत
सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे के मध्य भी लोगों को रोकने की आवश्यकता है। बेरियर पर बैठे पुलिसकर्मियों को और अधिक सजग रहने की आवश्यकता है। अनावश्यक घर से निकल रहे लोगों से अपील की जाए और उन्हे बेवजह घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी जाए। इस दाैरान उन्हाेंने पुलिसकर्मियों के लिए भी गाइड लाइन जारी की हैं कि, पुलिसकर्मियों को ऐसे किसी भी स्वागत समारोह में भाग नहीं लेना है जहां उन्हें फूल मालाएं पहनाई जाती हों या उन पर पुष्प वर्षा की जाती हाे।
Updated on:
25 Apr 2020 08:04 pm
Published on:
25 Apr 2020 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
