
Today Weather Report: उत्तर प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश हो रही है। लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं। हालांकि पश्चिमी यूपी में ही बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज 50 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 1 अगस्त तक मानसूनी बारिश होती रहेगी। बारिश के साथ आंधी तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
32 जिले हाई अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, अमेठी, प्रतापगढ़, चित्रकूट समेत आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इन 20 जिलों में गरज के साथ बौछार
आंचलिक मौसम विभाग लखनऊ के अनुसार आज प्रदेश में पीलीभीत, अलीगढ़, मथुरा, बागपत, मेरठ, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बदायूं, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, संतकबीरनगर, महाराजगंज और बलरामपुर, प्रतापगढ़ समेत आसपास के जिलों में गरज के साथ बौछार का अलर्ट जारी किया गया है।
IMD Weather Report Today: मौसम विभाग ने आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Published on:
28 Jul 2023 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
