7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain : सहारनपुर में बरसाती नदियां उफान पर, ट्रैक्टर बहा! कई गांवों का संपर्क टूटा

Heavy Rain : पहाड़ी क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात की वजह से सहारनपुर के घाड़ क्षेत्र में बहसाती नदियां उफान पर आ गई हैं।

2 min read
Google source verification
Heavy Rain

नदीं में फंसा ट्रैक्टर

Heavy Rain : यूपी की प्रथम विधान सभा सहारनपुर के बेहट क्षेत्र में लगातार बरसात से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। यहां बरसाती नदियों के उफान पर आने से पुलिया टूट गई जिससे कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया। एक ट्रैक्टर भी बरसाती नदी के पानी के बहाव में बह गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाकम्भरी खोल में तेज बहाव के साथ पानी आया है इससे बरसाती नदियां उफान पर आ गई हैं और चारों ओर जल ही जल हो गया है।

पानी के तेज बहाव में फंसा ट्रैक्टर

सहारनपुर का बेहट क्षेत्र शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी से जुड़ता है। पहाड़ों पर हो रही लगातार बरसात से यहां बरसाती नदियां अचानक उफान पर आ गई हैं। यहां की सहंश्रा नदी को पार पार करते हुए एक ट्रैक्टर पानी के बहाव में बह गया। इस ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों को किसी तरह ग्रामीणों ने बचाया। बाद में आगे चलकर ट्रैक्टर को भी निकाल लिया गया। दूसरी ओर बेहट पावर हाउस से गांव अब्दुल्लापुर को जाने वाली सड़क पर जो पुलिया थी वो भी पानी के बहाव से बह गई। इससे कई गांवों का संपर्क टूट गया।

लगातार बरसात से बढ़ रहा खतरा ( Heavy Rain )

बेहट के अलावा मिर्जापुर क्षेत्र में लगातार बरसात से एक परिवार का कच्चा मकान गिर गया। गनीमत रही कि परिवार के सदस्य समय रहते बाहर निकल गए और इनकी जान बच गई। मिर्जापुर के फतेहउल्लापुर उर्फ जाटोवाला में बन रहे स्पोर्ट्स कॉलेज की सुरक्षा दीवार को भी पानी के बहाव ने तोड़ दिया। लगातार हो रही बरसात से खेतों में पानी भर गया है और फसलें भी डूब गई हैं। यह हाल घाड़ क्षेत्र मिर्जापुर और बेहट में लगातार बना हुआ है। बरसाती नदियों के उफान पर आने से स्थानीय लोगों के खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: मेरठ में सिपाहियों के बीच जमकर चले लात घूसे, एक ने दूसरे का कान चबाया