
नदीं में फंसा ट्रैक्टर
Heavy Rain : यूपी की प्रथम विधान सभा सहारनपुर के बेहट क्षेत्र में लगातार बरसात से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। यहां बरसाती नदियों के उफान पर आने से पुलिया टूट गई जिससे कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया। एक ट्रैक्टर भी बरसाती नदी के पानी के बहाव में बह गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाकम्भरी खोल में तेज बहाव के साथ पानी आया है इससे बरसाती नदियां उफान पर आ गई हैं और चारों ओर जल ही जल हो गया है।
सहारनपुर का बेहट क्षेत्र शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी से जुड़ता है। पहाड़ों पर हो रही लगातार बरसात से यहां बरसाती नदियां अचानक उफान पर आ गई हैं। यहां की सहंश्रा नदी को पार पार करते हुए एक ट्रैक्टर पानी के बहाव में बह गया। इस ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों को किसी तरह ग्रामीणों ने बचाया। बाद में आगे चलकर ट्रैक्टर को भी निकाल लिया गया। दूसरी ओर बेहट पावर हाउस से गांव अब्दुल्लापुर को जाने वाली सड़क पर जो पुलिया थी वो भी पानी के बहाव से बह गई। इससे कई गांवों का संपर्क टूट गया।
बेहट के अलावा मिर्जापुर क्षेत्र में लगातार बरसात से एक परिवार का कच्चा मकान गिर गया। गनीमत रही कि परिवार के सदस्य समय रहते बाहर निकल गए और इनकी जान बच गई। मिर्जापुर के फतेहउल्लापुर उर्फ जाटोवाला में बन रहे स्पोर्ट्स कॉलेज की सुरक्षा दीवार को भी पानी के बहाव ने तोड़ दिया। लगातार हो रही बरसात से खेतों में पानी भर गया है और फसलें भी डूब गई हैं। यह हाल घाड़ क्षेत्र मिर्जापुर और बेहट में लगातार बना हुआ है। बरसाती नदियों के उफान पर आने से स्थानीय लोगों के खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Published on:
25 Jun 2025 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
