27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति और सास को नशीला पदार्थ पिलाकर जेवर ले उड़ी लुटेरी दुल्हन

Highlights मां बेटे का चल रहा है अस्पताल में इलाज घर में रखे सभी गहने समेटकर ले गई अब पुलिस कर रही लुटेरी दुल्हन की तलाश

2 min read
Google source verification
dulhan.jpg

bride

शामली: लुटेरी दुल्हन का एक और कारनामा सामने आया है। शामली में एक दुल्हन पति व सास को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर घर में रखे जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई। पति व सास काे पड़ाेसी नजदीगी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उन्हे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस अब फरार दुल्हन की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: Breaking: काेराेना से फाइट को यूपी के सहारनपुर में Anti Corona Ambulance सेवा शुरु

शामली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजाद चौक निवासी सलमान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गत दिवस उसके भाई इमरान और मां खातून बेगम को रात्रि के समय भाभी दिलशाना ने दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिसके बाद वह दोनों नशे की हालत में घर के कमरे में मिले, जबकि उसकी भाभी दिलशाना घर में रखे सोने-चांदी के आभूषणों को बटोर कर रात्रि में ही फरार हो गई।

यह भी पढ़ें: युवाओं के लिए अच्छी खबर: यूपी के मुजफ्फरनगर में शुरू हाेने जा रहा है सेना भर्ती मेला

घटना की जानकारी सुबह दिन निकलने पर हुई। जब सलमान ने देखा कि उसका भाई और उसकी मां बेहोशी की हालत में घर में पड़ी हैं। आनन-फानन में उसने पड़ोस के लोगों को एकत्रित कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से दोनों को उपचार के लिए शामली के राज्य के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए हर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें: #Corona #Virus के बढ़ते खौफ से नोएडा और गाजियाबाद में 31 मार्च तक बंद रहेंगे मल्टीप्लेक्स और जिम

घटना के बाद से पुलिस दुल्हन की तलाश में जुट गई है। बताया जाता है कि पिछले दिनों ही यह शादी हुई थी। शादी के बाद से दाे रात ही अभी तक दुल्हन ससुराल में रही थी। यह घटना का क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि लुटेरी दुल्हन उनके सभी सभी जेवरात इकट्ठा करके अपने साथ ले गई है।