
bride
शामली: लुटेरी दुल्हन का एक और कारनामा सामने आया है। शामली में एक दुल्हन पति व सास को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर घर में रखे जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई। पति व सास काे पड़ाेसी नजदीगी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उन्हे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस अब फरार दुल्हन की तलाश में जुट गई है।
शामली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजाद चौक निवासी सलमान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गत दिवस उसके भाई इमरान और मां खातून बेगम को रात्रि के समय भाभी दिलशाना ने दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिसके बाद वह दोनों नशे की हालत में घर के कमरे में मिले, जबकि उसकी भाभी दिलशाना घर में रखे सोने-चांदी के आभूषणों को बटोर कर रात्रि में ही फरार हो गई।
घटना की जानकारी सुबह दिन निकलने पर हुई। जब सलमान ने देखा कि उसका भाई और उसकी मां बेहोशी की हालत में घर में पड़ी हैं। आनन-फानन में उसने पड़ोस के लोगों को एकत्रित कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से दोनों को उपचार के लिए शामली के राज्य के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए हर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
घटना के बाद से पुलिस दुल्हन की तलाश में जुट गई है। बताया जाता है कि पिछले दिनों ही यह शादी हुई थी। शादी के बाद से दाे रात ही अभी तक दुल्हन ससुराल में रही थी। यह घटना का क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि लुटेरी दुल्हन उनके सभी सभी जेवरात इकट्ठा करके अपने साथ ले गई है।
Published on:
16 Mar 2020 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
