
राजमहल. जयपुर विद्युत वितरण निगम की अनदेखी से गांवड़ी सब ग्रिड स्टेशन से जुड़े दर्जनों गांवों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है।
राजमहल. जयपुर विद्युत वितरण निगम की अनदेखी से गांवड़ी सब ग्रिड स्टेशन से जुड़े दर्जनों गांवों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। ग्रिड से जुड़े लगभग 35 गांवों में से किसी भी एक गांव में फाल्ट आने पर अन्य गांवों की बिजली बंद कर दी जाती है। इससे सभी गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर वर्ष मरम्मत के नाम पर लाखों खर्च कर खानापूर्ति करने से हवा के एक झौंके से सभी गांवों की बिजली बंद हो जाती है।
उल्लेखनीय है कि गांवड़ी सब ग्रिड स्टेशन पर राजमहल, कालानाड़ा, पुरानी गांवड़ी व रघुनाथपुरा कुल चार फीडर हैं। इनकी लाइन की क्रॉसिंग पास-पास होने से एक फीडर पर मरम्मत के दौरान सभी फीडर की लाइनें बंद कर दी जाती है। जबकि हर वर्ष मरम्मत के दौरान निगम की ओर से अलग से टावर लगा दिए जाएं तो सभी गांव प्रभावित नहीं होंगे।
निगम की इस अनदेखी का हर्जाना हजारों उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी के दौरान उठाना पड़ रहा है। निगम की ओर से केवल तीन स्थानों पर लाइन क्रॉसिंग टावर लगा दिए जाएं तो हजारों लोगों को परेशानियों से निजात मिल सकती है। इस बारे में निगम के अभियंताओं को अवगत कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती है।
Published on:
07 Jun 2017 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
