30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर सीट 40 साल बाद जीती कांग्रेस, इमरान मसूद बोले- जनता ने मुझे सभ्य समाज का नेता बना दिया

Imran Masood: सहारनपुर लोकसभा सीट से सांसद बने इमरान मसूद ने 40 साल बाद इस सीट पर कांग्रेस का परचम लहराया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकी हमले की निंदा की।

2 min read
Google source verification
Imran Masood

Imran Masood

Imran Masood: उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद ने 17 साल बाद चुनाव जीता। इस जीत के साथ ही इमरान मसूद ने कांग्रेस का 40 साल का सूखा खत्म कर दिया। इस पर उन्होंने कहा, “ सहारनपुर में ऐसी कोई जगह नहीं बची है जहां से मुझे वोट ना मिला हो। जनता ने मुझे सभ्य समाज का नेता बना दिया है। मैं उनका बहुत आभारी हूं।”

‘पूरे देश के अंदर परिवर्तन की आंधी’

इमरान मसूद ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की 99 सीट आने पर कहा, “राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की और अथक मेहनत कर उन्होंने देश को पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक पैदल नापने का काम किया। इसने पूरे देश के अंदर एक माहौल पैदा किया, लोगों में एक नई ऊर्जा पैदा की और उसी का नतीजा है कि पूरे देश के अंदर परिवर्तन की आंधी आई है।”

‘जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने की कायराना हरकत’

इमरान मसूद ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने जो कायराना हरकत की है, हम सख्त लफ्जों में मुजम्मत करते हैं। उत्तर प्रदेश के लोगों की इस आतंकी हमले में जान गई है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस पर सरकार का इंटेलिजेंस पूरी तरह फेल है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए कि दोबारा आतंकी घटनाएं ना हो।”

यह भी पढ़ें: शपथ ग्रहण के बाद 18 जून को पहली बार काशी आएंगे PM मोदी, 50 हजार किसानों से करेंगे संवाद

‘विपक्ष दुश्मन नहीं, दर्पण है’

उन्होंने कहा, “अब अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है। बाबा बर्फानी के दर्शन करने श्रद्धालु जाएंगे, उनकी सुरक्षा का पूरा इंतजाम होना चाहिए। लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की 234 सीटें आने पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि बहुत बारीकी के साथ आकलन किया जाएगा। विपक्ष का काम होता है मुद्दों को रखना। लेकिन, कुछ दिनों से विपक्ष को दुश्मन की निगाह से देखा जाने लगा है। विपक्ष कभी दुश्मन नहीं होता, विपक्ष तो एक दर्पण की तरह होता है, आईने की तरह होता है, जो सत्य को दिखाने का काम करता है। हमारा प्रयास होगा कि उन्हीं मान्यताओं और परंपराओं को निभाते हुए अपनी भूमिका को सकारात्मक रूप से निर्वहन करते हुए जो खामी और अनियमितता हैं, उन्हें दिखाने का काम करेंगे।”

लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के पर्चियां लेकर पहुंचने के सवाल पर इमरान मसूद ने कहा, “चुनाव हम जीते नहीं हैं, अगर हम जीत जाते, हमारी सरकार बनती तो हमने घोषणा पत्र में जितने भी वादे किए हैं, वह सब पूरा करते और जहां पर हमारी सरकार है, वहां पर वादे पूरे किए जाएंगे।”