9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहसिन रजा के बयान पर दंवबंद के मौलाना ने उठाए गंभीर सवाल

यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा था कि मदरसों में भी अब लागू होंगे ड्रेस कोड

2 min read
Google source verification
maulana lutfurrahman

मोहसिन रजा के बयान पर दंवबंद के मौलाना ने उठाए गंभीर सवाल

देवबंद. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में वक्फ मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने अपने बयान से देशभर के इस्लामिक धर्म गुरुओं को नाराज कर दिया। उनके बयान पर देवबंद के मुफ्ती और जामिया फातिमातुज़्ज़ोहरा एंग्लो अरबिक देवबंद के मोहतमिम मौलाना लुतफुर्रहमान सादिक़ क़ासमी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवालिया लहजे में उनसे पूछा है कि जो कपड़े उनके प्रोफेशन के लिए सूट करता है, उसे वह पहनते हैं तो हम उसका विरोध नहीं करते हैं, तो हमारे मदरसों में बच्चे क्या पहने ये तय करने वाले वे कौन होते हैं।

यह भी पढ़ें- west up bulletin@8:30pm: यहां पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

मौलाना लुतफुर्रहमान सादिक़ क़ासमी ने कहा कि मदरसों में ड्रेस बदलने की बात करने वाले ये जान लें कि हमारे बड़ों और उलेमा ने जो ड्रेस यानी कुर्ता-पजामा को शरई कपड़े पहनने का हुक्म दिया है और हम उसी के साथ रहेंगे। मरते दम तक कोई इसे बदल नहीं सकता। मोहसिन रजा ठेकेदार नहीं हैं, जो ये तय करेंगे कि मदरसों में उनके हिसाब से क्या पहना जाए और क्या नहीं। इस मुद्दे पर मौलाना इतने आगबबूला हो गए कि उन्हेंने मोहसिन रजा पर कई व्यक्तिगत हमले भी किए। उन्होंने इस मामले में अपनी कड़ी नारजगी जताते हुए कहा कि मोहसिन रजा जिस तरह की बातें कर रहे हैं। उससे ऐसा लगता है कि उनको पागल कुत्ते ने काट लिया है, जो बिना वजह दूसरे के मामले में दखल दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोहसिन रजा दीन और मदरसों के बारे में कुछ नहीं जानते। उन्होंने उनके इस्लामिक ज्ञान को चैलेंज करते हुए कहा कि शायद मोहसिन रजा को नहाने और नमाज के तरीकों का भी पता नहीं होगा। वह क्या जाने दीन और मदरसों के बारे में। हम अपने बड़ों के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे। उन्होंने कतहा कि हमारे लिए मोहसिन रजा कुछ नहीं है और न उनकी कोई हैसियत है और न ही कोई औकात।

यह भी पढ़ें- DGP की मौजूदगी में इस शहर में हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस वालों के छूटने लगे पसीने

यह कहा था मोहसिन रजा ने
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने मदरसों में कॉमन ड्रेस कोड की वकालत की है। गौरतलब है कि अभी तक मदरसों में कोई ड्रेस कोड लागू नहीं है। मदरसों पर बोलते हुए मोहसिन रजा ने कहा कि मदरसों के बच्चों को भी मुख्यधारा से जोड़ना है, इसीलिए हमने एनसीईआरटी की किताबें लागू की हैं। धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ अब मदरसे के बच्चे सामाजिक शिक्षा भी हासिल करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मदरसों में अब कॉमन ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। मोहसिन रजा ने कहा कि अभी बच्चे जो कुर्ता पायजामा पहनकर जाते हैं, वह किसका ड्रेस है। उसे किसने लागू किया है, इसके बारे में हमें नहीं पता। ड्रेस कोड से उनके अंदर भी कॉन्फिडेंस आएगा और वे भी खुद को बाकी स्टूडेंट्स जैसा ही समझेंगे और बराबर महसूस करेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि ड्रेस कोड क्या होगा, यह बैठकर तय किया जाएगा।