
स्मार्ट बिजली मीटर
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर . स्मार्ट मीटर से हो रही बिल में गड़बड़ी का मुद्दा विधानसभा तक जा पहुंचा है। सहारनपुर नगर के विधायक और समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने इस मामले को विधानसभा में उठाते हुए कहा है कि जंपिंग के कारण जिन ग्राहकों के बिल बढ़कर आ रहे हैं उनकी वसूली पर रोक लगाई जाए।
इसके साथ ही विधायक ने कोरोना योद्धाओं और सफाई कर्मियों की कोरोनावायरस की वजह से हुई मौत के बाद उनके परिवार वालों को 50 लाख रुपये बीमा राशि दिए जाने की मांग भी की है। सहारनपुर नगर विधायक संजय गर्ग ने विधानसभा में स्मार्ट मीटर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर में जंपिंग की शिकायत आ रही है। जंपिंग की वजह से लोगों के बिल अचानक बढ़कर आ रहे हैं। ऐसे लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही और पावर कॉरपोरेशन वसूली का दबाव बना रहा है। ऐसे में इन लोगों की बिलों की त्रुटि ठीक होने तक भुगतान वसूली में रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अकेले सहारनपुर में विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम में 28049 और विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय में 21498 मीटर लगाए जा चुके हैं। इन मीटर के लगने के बाद अधिकांश उपभोक्ता इस बात को लेकर परेशान हैं कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से उनकी मीटर रीडिंग गड़बड़ा गई है और उनका बिजली का बिल दोगुना हो गया है। यह मुद्दा उठाते हुए उन्होंने बिजली की बिल की वसूली पर रोक लगाए जाने की मांग की है और कहा है कि जिन लोगों के बिल गड़बड़ हैं उनके बिल ठीक होने तक वसूली नहीं होनी चाहिए। इसके साथ उन्होंने सफाई कर्मियों का भी मुद्दा उठाया और कहा कि सफाई कर्मियों की मौत होने पर उनके परिवार वालों को 50 लाख रुपए की बीमा राशि मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सहारनपुर में इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले सफाई कर्मी रवि की कोरोना से मौत हो गई थी। शासन की ओर से सफाई कर्मियों का 50 लाख रुपए का बीमा करने की घोषणा की गई थी लेकिन उसके परिवार वालों को अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है। विधायक ने विधानसभा में इस मामले को उठाते हुए सफाई कर्मी के परिवार वालों को 50 लाख रुपए बीमा राशि दिए जाने की मांग भी की है।
Published on:
22 Feb 2021 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
