
deoband
सहारनपुर। सहारनपुर में अभी तक कोरोना ( Corona virus ) का भले ही एक भी मामला सामने ना आया हो लेकिन यहां विदेश से जिले में पहुंचे 57 जमातियों ने यहां की जनता और प्रशासन की टेंशन बढ़ा दी है।
जिला प्रशासन के मुताबिक सहारनपुर में कजाकिस्तान, इंडोनेशिया और सूडान समेत अन्य देशों के करीब 57 जमाती मौजूद हैं। इन सभी को क्वॉरेंटाइन कराया गया है। सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार (पी) ने बताया कि इनमें सबसे अधिक जमाती कजाकिस्तान से आए हैं। कजाकिस्तान से कुल 21 जमाती सहारनपुर में रुके हुए हैं। अब इन जमातियों काे लेकर सभी की टेंशन बढ़ती जा रही है।
इसी बीच राहत भरी खबर यह भी है कि इनमें से अभी तक किसी ने भी कोरोना जैसे लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं। बावजूद इसके इन सभी को क्वॉरेंटाइन करा दिया गया है। यह सभी देवबंद में रहकर जिले में अलग-अलग जगह फैल गए थे और अब इन्हें सभी को निगरानी में रखा गया है। इनमें से कुछ सहारनपुर के ढाेली खाल, खाता खेड़ी मोहल्लों में भी रह रहे थे। सीएमओ डॉ बीएस सोढी ने कहा है कि देवबंद में जितने भी लोग जमात के लिए अलग-अलग देशों से आकर रह रहे थे उन सभी को 14 दिन के लिए को क्वारेंटाइन कर दिया गया है और उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
देवबंद ( Deoband ) में भी मचा हड़कंप
जामतियों के विदेश से आने की सूचना पर देवबंद में भी हड़कंप मच गया था। खबर मिली थी कि 12 विदेशियों समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे 29 लोग जमात में शामिल हैं जिनसे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। इस सूचना पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग मौके पर पहुंचा और इन सभी 12 विदेशियों समेत 29 लोगों को जामिया तिब्बिया के आइसोलेशन वार्ड में क्वॉरेंटाइन करा दिया।
Published on:
01 Apr 2020 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
