10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता कर्फ्यू : देवबंद दारुल उलूम में भी रहेगी छुट्टी, तलबाओं से बाहर ना निकलने की अपील

Highlights देवबंद दारुल उलूम में रहेगी रविवार की छुट्टी जनता कर्फ्यू में दारुल उलूम का सहयाेग तलबाओं से बाहर नहीं निकलने की अपील

2 min read
Google source verification
deoband.jpg

deoband

सहारनपुर। नोवल कोरोना वायरस से निपटने के लिए 22 मार्च को रखे गए जनता कर्फ्यू का देवबंद दारूल उलूम ने भी समर्थन किया है। 22 मार्च यानी रविवार को देवबंद दारुल उलूम में छुट्टी घोषित कर दी गई है। रविवार को दारुल उलूम के सभी दफ्तर बंद रहेंगे और तलबाओं की भी छुट्टी रहेगी।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर : बवंडर के बाद अब आसमान में दिखा गाेल घूमता गाेला, लाेग हैरान

देवबंद दारूल उलूम ने सिर्फ छुट्टी ही नहीं की है बल्कि तलबाओं को यह हिदायत भी दी है कि वह रविवार को सुबह से शाम तक बाहर ना निकले और अपने हॉस्टल में ही रहें। देवबंदी आलिम ने भी जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल समय सचेत रहने का है। दुआ के साथ साथ जो भी सलाह चिकित्सकों की ओर से दी जा रही हैं उनका भी अनुपालन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: विदेश से आने वालों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नई एडवाइजरी

कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी काे एहतियात बरतना जरूरी है। यह जो अवाब फैल रहा है इससे बचना और दूसरों को बचाना बेहद जरूरी है। इसलिए कोरोना वायरस से बचने के लिए जो भी जरूरी एहतियात हैं वह सभी काे बरतने चाहिए। इस अबाब से फिलहाल बचना और बचाना शवाब है।

यह भी पढ़ें: Moradabad: जनपद में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप, कैबिनेट मंत्री की भतीजी फ्रांस से लौटी थी

देवबंद के ईदगाह में CAA के खिलाफ चल रहे धरने में भी रविवार के दिन छुट्टी की जा सकती है, हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन खबर है कि शनिवार रात काे धरना स्थल पर जनता कर्फ्यू पर चर्चा की जाएगी और रविवार काे धरने पर से कम संख्या में महिलाओं के पहुंचने पर विचार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Nirbhaya के गुनहगारों को फांसी देने के बाद पवन जल्लाद लौटे घर, बताईं उस वक्त की बातें

इस धरने की जाे ख्वातीन कमेटी है उसकी सुरक्षा कमेटी में शामिल लाेगाें का कहना है कि धरना ताे चलता रहेगा लेकिन किसी ऐसे रास्ते पर विचार किया जा रहा है जिसपे चलते हुए धरना भी कायम रहे और कोरोना का खतरा भी कम हाे जाए।