
deoband
सहारनपुर। नोवल कोरोना वायरस से निपटने के लिए 22 मार्च को रखे गए जनता कर्फ्यू का देवबंद दारूल उलूम ने भी समर्थन किया है। 22 मार्च यानी रविवार को देवबंद दारुल उलूम में छुट्टी घोषित कर दी गई है। रविवार को दारुल उलूम के सभी दफ्तर बंद रहेंगे और तलबाओं की भी छुट्टी रहेगी।
देवबंद दारूल उलूम ने सिर्फ छुट्टी ही नहीं की है बल्कि तलबाओं को यह हिदायत भी दी है कि वह रविवार को सुबह से शाम तक बाहर ना निकले और अपने हॉस्टल में ही रहें। देवबंदी आलिम ने भी जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल समय सचेत रहने का है। दुआ के साथ साथ जो भी सलाह चिकित्सकों की ओर से दी जा रही हैं उनका भी अनुपालन करना चाहिए।
कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी काे एहतियात बरतना जरूरी है। यह जो अवाब फैल रहा है इससे बचना और दूसरों को बचाना बेहद जरूरी है। इसलिए कोरोना वायरस से बचने के लिए जो भी जरूरी एहतियात हैं वह सभी काे बरतने चाहिए। इस अबाब से फिलहाल बचना और बचाना शवाब है।
देवबंद के ईदगाह में CAA के खिलाफ चल रहे धरने में भी रविवार के दिन छुट्टी की जा सकती है, हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन खबर है कि शनिवार रात काे धरना स्थल पर जनता कर्फ्यू पर चर्चा की जाएगी और रविवार काे धरने पर से कम संख्या में महिलाओं के पहुंचने पर विचार किया जा सकता है।
इस धरने की जाे ख्वातीन कमेटी है उसकी सुरक्षा कमेटी में शामिल लाेगाें का कहना है कि धरना ताे चलता रहेगा लेकिन किसी ऐसे रास्ते पर विचार किया जा रहा है जिसपे चलते हुए धरना भी कायम रहे और कोरोना का खतरा भी कम हाे जाए।
Updated on:
21 Mar 2020 05:14 pm
Published on:
21 Mar 2020 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
