
job
सहारनपुर। अगर आप अभी तक बेरोजगार हैं या फिर मनचाही नौकरी नहीं मिली है तो अगले माह सितंबर में सहारनपुर चले आईए। यहां 5 सितंबर को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला लगने जा रहा है। दिल्ली रोड स्थित सेवायोजन कार्यालय में लगने वाले इस मेले में कइ बड़ी कंपनियां भाग लेंगी।
ये कंपनियां आ रही हैं रोजगार मेले में
स्टार पेपर मिल प्राइवेट लिमिटेड सहारनपुर
यूनिटेक मशीन प्राइवेट लिमिटेड सहारनपुर
इंडियन हब्र्सस्पेसिलाईजिस्ट प्राइवेट लिमिटेड सहारनपुर
आईटीसी लिमिटेड सहारनपुर
एचडीएफसी , न्यू हालैण्ड, लावा के अलावा अन्य कई कंपनिया इस राेजगार मेले में पहुंच रही हैं।
इस राेजगार में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक (बीए,बीकाम,बीएससी) परास्नातक (एमए,एमकाम,एमएससी के अलावा आईटीआई पास हिस्सा ले सकते हैं। इनके आलावा इस रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष की आयु के इच्छुक अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। 5 सितंबर को सुबह 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय पर राेजगार मेला शुरु हाे जाएगा। यहां समय से पहुंचकर अपना रजिसट्रेशन करा लें या पहले भी रिजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सहारनपुर सेवायोज कार्यालय की वेबसपाइट पर भी इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
26 Aug 2019 11:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
