12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैराना उपचुनाव: अखिलेश यादव से मिलने गए जयंत चौधरी लौटे खाली हाथ, जानिए क्यों नहीं बनी महागठबंधन पर बात

इस जाति के प्रत्याशी पर दांव खेलने की तैयारी में सपा

2 min read
Google source verification

सहारनपुर। कैराना उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां पूरे उफान पर हैं। इस सीट के लिए 3 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 10 मई तक चलेगी। इसी बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महागठबंधन के लिए रालोद नेता जयंत चौधरी शुक्रवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से उनके लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंचे। लेकिन उन्हें बिना किसी फैसले के बेरंग वापस लौटना पड़ा।

यह भी पढ़ें-कैराना उपचुनाव के लिए जब दो दर्जन MLA, 3 सांसद और 4 मंत्रियों के साथ पहुंचा ये नेता तो मच गई खलबली

सूत्रों का दावा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती से बात न होने की वजह से महागठबंधन पर कोई फैसला नहीं हो सका, क्योंकि मायावती शुक्रवार को कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए गई हुई हैं जो कि कल वापस आएंगी। उनके वापस आने के बाद ही महागठबंधन को लेकर कुछ हो पाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के अधिकांश सपा नेता कश्यप बिरादरी से ही उम्मीदवार लड़ाने की सलाह दे रहे हैं। सूत्रों ने दावा किया है कि तबस्सुम हसन के विरोधियों ने दलील दी है कि मुसलमान को लड़ाने से कोई लाभ नहीं होगा, क्योंकि वहां की भौगोलिक स्थिति मुसलमान के पक्ष में नही है।

यह भी पढ़ें-बिग ब्रेकिंग: कैराना उपचुनाव में महागठबंधन के लिए इस नेता की पहल पर चल रहा मंथन, हो सकता है बड़ा फेरबदल

यह है जातिगत समीकरण
पांच लाख पचास हजार मुसलमान व दो लाख पचास हजार दलित है, जो सत्रह लाख की लोकसभा में मात्र आठ लाख बैठते हैं, जबकि भाजपा के पास बचते हैं दस लाख वोट। जो जीत के द्वार तक पहुंचने से काफी दूर हैं पर अगर कश्यप के दो लाख वोटों को साथ लेकर चला जाए तो मजबूत स्तिथि में होंगे। सूत्रों का दावा है कि सपा को यह बात समझ में आ गई कि मुसलमान तो वोट देगा ही उसको टिकट देकर क्या फायदा इसलिए नाम निकल कर आया कश्यप समाज के किरण पाल कश्यप का जो 2017 में थानाभवन से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। कश्यप को मात्र दस हजार वोट मिले थे। वैसे इस चुनाव को उस चुनाव को विधानसभा से जोड़कर नहीं देखना चाहिए क्योंकि इस बार सपा -बसपा का एक साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।

यह भी देखें-पुलिस पर हमला कर बदमाश को छुड़ाया

सपा मुखिया अखिलेश यादव के घर पर हुई जयंत की मुलाकात
गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव जीतने के बाद सपा और बसपा गठबंधन के कैराना में भी साथ लड़ने की चर्चा के बीच रालोद ने भी इसमें शामिल होने की इच्छा जताई है। रालोद की तरफ से जयंत चौधरी के मैदान में उतरने की चर्चा चल रही है। इसी को लेकर शुक्रवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी अखिलेश यादव के घर पर पहुंचे। दरअसल जयंत चौधरी महागठबंधन की ओर से खुद को प्रत्याशी बनाए जाने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं।