
wine shop
सहारनपुर। कांवड़ यात्रा 2019 काे लेकर इस बार सरकार ने अंग्रेजी व देशी शराब के साथ-साथ बीयर शॉप के लिए अनाेखा फरमान जारी किया है। इस बार Haridwae Kanwar Yatra 2019 के दाैरान Wine Shop यानी शराब के ठेकाें पर पर्दाें के पीछे से ही शराब की बिक्री की जा सकेगी। इसके लिए देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानाें के साथ-साथ बीयर शॉप काे ''घूंघट'' पहनाए गए हैं।
कांवड़ यात्री इस फरमान काे किस रूप में देख रहे हैं यह ताे नहीं पता नहीं लेकिन शराब पीने के शाैकीनाें के लिए यह व्यवस्था एकदम दुरूस्त है। शराब के शाैकीनाें का कहना है कि पर्दा अच्छा है। शराब के ठेके बंद हाेने पर शराब की तस्करी बढ़ जाती है और लाेग इधर-उधर से रेक्टीफाइड या दूसरी शराब पीते हैं। ऐसे में ठेकाें पर पर्दा करके सरकार ने सही कदम उठाया है।
अगर हम सहारनपुर की बात करें ताे Saharanpur में अंग्रेजी शराब की दुकानाें के साथ-साथ बीयर शॉप और देशी शराब के सैकड़ाें ठेके हैं। इस जिले में 44 किलाेमीटर लंबा कांवड़ मार्ग है। इस कावड़ मार्ग पर और इस कांवड़ मार्ग के आस-पास सैकड़ाें ठेके हैं। इस फरमान के बाद सभी ठेकाें काे घूँघट पहनाया गया है। एसपी सिटी विनीत कुमार भटनाकर के अनुसार इस बार ठेकाें काे बंद नहीं कराया गया है बल्कि उन पर पर्दे लगवाएँ गए हैं।
Published on:
20 Jul 2019 11:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
