6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Live यूपी निकाय चुनाव: यहां मुस्लिम महिलाओं को नहीं पता नोटा के बारे में- देखें वीडियो

उत्‍तर प्रदेश निकाय चुनाव का तीसरा चरण: सहारनपुर में मुस्लिम क्षेत्रों की महिलाओं में इस बार मतदान को लेकर काफी रुझान

2 min read
Google source verification
muslim voters

Muslim Voters

शिवमणि त्‍यागी, सहारनपुर। नोटा को लेकर चुनाव आयोग भले ही प्रचार कर रहा हो। पूरे देश में नोटा को लेकर वर्षों से भले ही चर्चा चल रही हो लेकिन आज भी ऐसे मतदाताओं की कमी नहीं है जो नोटा को जानते ही नहीं हैं। नोटा क्या है यह जानने के लिए हमने जब कुछ महिला मतदाताओं से बात की तो उन्होंने साफ कह दिया कि नोटा के बारे में वे कुछ नहीं जानती हैं।

विकास कराने वाले मेयर को चुनने की बात की

उत्‍तर प्रदेश के तीसरे चरण में सहारनपुर की जनता पहली बार मेयर का चुनाव करने जा रही है। यहां बुधवार को सुबह से ही मतदाता मतदान करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। खास बात यह है कि मुस्लिम क्षेत्रों में महिलाओं में इस बार मतदान को लेकर काफी रुझान है। आधी आबादी की लाइन मतदान स्थलों के बाहर पुरुष मतदाताओं की लाइन से भी लंबी हो रही है। ऐसा ही नजारा सहारनपुर मोहल्‍ला बाजदारान के राजकीय इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र के बाहर देखने को मिला। यहां वोट डालने आई महिलाओं ने बताया कि सहारनपुर में काफी समस्याएं है। पहली बार वे मेयर का चुनाव करने जा रही हैं तो उन्हें उम्मीद है कि शहर के लिए अच्छा मेयर चुनेंगी, जो विकास कराएगा। यहां पहुंची आहिदा परवीन ने कहा क‍ि उन्‍हें यहां आए हुए आधे घंटे से ज्‍यादा समय हो चुका है पर अभी तक उनका वोट नहीं पड़ा। अपने बेटे के साथ केंद्र पर पहुंची नसरीन ने कहा क‍ि शहर में काफी समस्‍याएं हैं।

बेटे के साथ पहुंचीं वोट डालने

इस दौरान पत्रिका टीम ने मोहल्‍ला बाजदारान के एक बूथ पर महिलाओं से नोटा के बारे में बात की तो हैरान कर देने वाला तथ्य सामने आया। यहां अधिंकाश महिलाओं ने यह कह दिया कि उन्हें नोटा की जानकारी नहीं है। यहां वोट डालने आईं अलवर जहां ने कहा क‍ि वह करीब एक घंटे से लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं। वहीं, पहली बार अपने मत का प्रयोग करने पहुंचीं शैला ने कहा क‍ि उन्‍हें नोटा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वजीहा ने भी कुछ इसी तरह का जवाब दिया। उन्‍होंने कहा क‍ि उन्‍हें ईवीएम में नोटा बटन के बारे में कुछ नहीं पता है। गौरतलब है क‍ि ईवीएम में जहां सभी अलग-अलग प्रत्याशियों के बटन होते हैं, वहीं एक नोटा का भी बटन होता है। अगर किसी को कोई प्रत्‍याशी पसंद नहीं आता है तो वह नोटा का बटन दबाता है।

मतदान के बाद महिलाओं में दिखा सेल्फी का क्रेज
मतदान के दौरान महिलाओं में मतदान केंद्रों पर सेल्फी का क्रेज भी दिखाई दिया। इनमें ज्यादातर युवतियां थीं, जो पहली बार मतदान करने के लिए आई थीं। अपना मत अधिकार प्रयोग करने के बाद उन्होंने मतदान केंद्र के बाहर ही सेल्फी ली और इस तरह से इस उत्सव को मनाया।