
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप के बीच सहारनपुर के बेहट में कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच जमकर छीना-झपटी और धक्का-मुक्की हो गई। कांग्रेस प्रत्याशी पर धन-बल से मतदाताओं को लुभाने का आरोप है जबकि निर्दलीय प्रत्याशी पर कांग्रेस प्रत्याशी के साथ मारपीट का आरोप लगा है। दोनों के खिलाफ बेहट कोतवाली ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी संजीव कर्णवाल समेत निर्दलीय प्रत्याशी शालू को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
यह है वीडियो में
यह घटना मतदान से ठीक पहले मंगलवार देर रात की है। निर्दलीय प्रत्याशी शालू पक्ष का आरोप है कि बेहट नगर पंचायत से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी संजीव कर्णवाल पैसे के बल पर मतदाताओं को प्रलोभन दे रहे थे। इसी दौरान उन्हें पकड़ लिया गया और उनकी गाड़ी से 35000 रुपये भी मिले। यह नोट भी वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे हैं और इन नोटों को लेकर दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच छीना-झपटी दिख रही है।
एसएसपी ने कहा, निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी
उधर, कांग्रेस प्रत्याशी संजीव कर्णवाल ने अपने ऊपर लगे इन सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि उनकी गाड़ी में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने ही पहले पैसे फेंके और फिर इस मामले को तूल देने के लिए हंगामा किया गया। फिलहाल बेहट पुलिस ने दोनों ओर से आई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ की जा रही है। एसएसपी सहारनपुर बबलू कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया गाड़ी से पैसे मिलने की बात सामने आ रही है। उधर, दूसरी ओर से मारपीट की तहरीर आई है। पुलिस जांच कर रही है। निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
29 Nov 2017 11:22 am
Published on:
29 Nov 2017 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
