16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉक डाउन ने बदल दी तस्वीर, स्वच्छ हुए वातावरण ने दिलाई पुराने समय की याद, सहारनपुर से दिखने लगी शिवालिक की पहाड़ियां

Highlights लॉकडाउन से स्वच्छ हुई आबाेहवा हवा में आरएसपीएम की मात्रा घटी सहारनपुर दिखने लगा पहाड़ी क्षेत्र

3 min read
Google source verification
सहारनपुर

saharanpur

सहारनपुर। लॉक डाउन में पर्यावरण काफी स्वच्छ हाे गया है। सहारनपुर में आरएसपीएम सामान्य दिनों में 180 से 200 तक रहता था लेकिन अब इसमें 50% तक की गिरावट आई है। यानी हवा में धूल के कण बेहद कम हो गए हैं।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी आरएस मौर्य के मुताबिक वर्तमान में आरएसपीएम की मात्रा का ग्राफ 100 तक आ गया है। यह अच्छी खबर है और इस ग्राफ को देखते हुए कहा जा सकता है कि सहारनपुर की आबोहवा लॉक डाउन में काफी साफ हो गई है। इसके लिए लॉक डाउन ही सहायक बना है।
सहारनपुर एक ऐसा शहर है जिसमें अभी तक बाईपास नही है। दिल्ली, अंबाला व देहरादून हाइवे पर दाैड़ने वाले वाहन सहारनपुर शहर के भीतर से होकर गुजरते हैं। यही कारण है कि शहर में अक्सर जाम की स्थिति रहती है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि इस शहर में 24 घंटे में सामान्य रूप से चार से पांच घंटे जाम के हालात रहते हैं लेकिन अब सहारनपुर की सड़कें बिल्कुल शांत हैं और यही कारण है कि वायु प्रदूषण के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण में भी काफी कमी आई है।

सहारनपुर गंगा-यमुना के दोआब पर बसा है और यहां यमुना के पानी में भी काफी स्वच्छता आई है। इसी तरह से नाले का रूप ले चुकी हिंडन नदी का पानी भी अब साफ हो रहा है। कुछ तस्वीरों के जरिए हम आपको दिखाते हैं कि लॉक डाउन के बाद सहारनपुर में हालात कितने बदले हैं।

पर्यावरण में इतना स्वच्छता है कि अब दिन में ही आसमान साफ दिखाई दे रहा है और सहारनपुर से शिवालिक की पहाड़ियों का नजरा भी साफ नजर आ रहा है। ऐसे में लॉक डाउन ने दशकों पुराने समय की याद भी दिला दी है।

पहली तस्वीर सहारनपुर रेलवे स्टेशन की है जो सामान्य दिनों में भीड़-भाड़ और भागदौड़ को दिखाती है। वर्तमान स्थिति की भी एक फोटो आप देख रहे हैं जिसमें बिल्कुल शांति है।

दूसरी फोटो सहारनपुर देहरादून हाईवे की है और बिहारीगढ़ क्षेत्र में भी किस तरह से वाहनों की कतार लगी रहती थी उस स्थिति को बयां करती है और दूसरी तस्वीर अब हाईवे पूरी तरह से खाली पड़ा है उसकी कहानी दिखा रही है।

इसी तरह से हमने आपको दूसरी तस्वीरें दिखाई हैं जो शहर के अंदर की हैं और वाहनों से धुआं निकल रहा है लेकिन अब सड़कें पूरी तरह से शांत हैं और दिन में भी आसमान साफ दिखाई दे रहा है।