
Election: देवबंद में कुछ मुस्लिमों को वोट देने से रोका, पूछने पर बताई यह वजह
सहारनपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान के दिन गुरुवार को सुबह से से ही मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए लाइनों में लग गए। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद नजर आया। मतदाताओं में भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए उत्साह दिखाई दिया है।
मतदाताओं ने लगाया यह आरोप
मुस्लिम बाहुल्य गांव सापला खत्री में कई मुस्लिम मतदाताओं का आरोप है कि उनके वोट काट दिए गए हैं। इससे पहले वह कई बार वोट डाल चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि वे सुबह अपने पहचान पत्र लेकर वोट देने गए थे लेकिन उन्हें लौटा दिया गया। उनको वोटर लिस्ट में नाम होने की वजह बताई गई। इससे कुछ ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इसके लिए उन्होंने बीएलओ को जिम्मेदार ठहराया है। वोट डालने आए मतीन का कहना है कि इस बार उन्होंने अपना वोट नहीं डाला है। उनका वोट कट गया है। इससे पहले उन्होंने कई बार वोट डाला है। अब्दुल भी वोट कटने काे लेकर गुस्से में दिखाई दिए।
यह बोले वोटर्स
मतदान करने आए इस्लाम ने कहा कि देवबंद के विकास के लिए पहले कुछ नहीं हुआ। पब्लिक नोटबंदी और जीएसटी से परेशान है। वहीं, राजीव बिरला ने कहा कि यहां चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है। देवबंद का विकास होना चाहिए।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
Published on:
11 Apr 2019 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
