6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona virus : रविवार आज सहारनपुर में महाबंद, केवल एमरजेंसी सेवाओं काे छूट

Corona virus के खतरे काे देखते हुए प्रत्येक रविवार सहारनपुर में भी कोरोनावायरस लॉकडाउन रहेगा। इस दाैरान सब्जी और किराना की दुकानें भी नहीं खुलेंगी।

2 min read
Google source verification
dm_saharanpur.jpg

DM Saharanpur

सहारनपुर। COVID-19 virus के खतरे काे देखते हुए सहारनपुर ( Saharanpur ) में भी रविवार काे अब टोटल बंद रहेगा। मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) की तर्ज रविवार ( sunday ) आज से सहारनपुर में भी जनता कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। अब प्रत्येक रविवार काे यह महाबंदी रहेगी।

यह भी पढ़ें: Murder : बिजनाैर में वृद्ध चौकीदार की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या

सहारनपुर जिलाधिकारी ( Saharanpur DM ) अखिलेश सिंह ने बताया कि सभी तरह की बंदियों काे मिलाकर अब रविवार काे महाबंदी कर दी गई है। जाे बाजार ( market ) अलग-अलग दिन बंद रहा करते थे। वह सभी बाजार अब रविवार काे ही बंद रहा करेंगे। अच्छी बात यह है कि पूर्ण लॉक डाउन के आदेश करते हुए जिलाधिकारी ने कुछ छूट भी दी हैं।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: इलाज के दौरान बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर को दाैड़ा-दाैड़ाकर पीटा

पत्रिका ( patrika) के साथ वार्ता में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टोर, अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं और वह प्रोग्राम जो पहले से तय हो चुके हैं जैसे स्वास्थ्य जाँच शिविर, शादी विवाह जैसे आयोजन को छूट रहेगी। जिन प्रवासी मजदूरों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं वह भी रेलवे स्टेशन जा सकेंगे। इनके अलावा पूरी तरह से लॉक डाउन ( Lock down ) रहेगा और लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। किरयाना की दुकानें और सब्जी की दुकानें भी पूर्ण रुप से बंद रहेंगी।

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अनिवार्यता खत्म, अब किसान मर्जी से करा सकेंगे बीमा

इसके साथ-साथ उन फैक्ट्रियों काे भी अनुमति दी गई है जिनमें 24 घंटे कार्य हाेता है। सहारनपुर में तीन ऐसी फैक्ट्रियां हैं जिन्हे राेका नहीं जा सकता राेकने पर उनका सामान खराब हाे जाता है ताे ऐसी फैक्ट्रियों काे भी खाेलने की अऩुमति दी गई है।

यह भी पढ़ें: Rampur: प्रतिबन्धित पशुओं की हत्या कर बेचते थे मांस, पुलिस ने कर दिया बुरा हाल

इनके अलावा किसी भी तरह के प्रतिष्ठान काे खाेलने की अऩुमति नहीं हाेगी। वायरस काे देखते हुए निर्णय किया गया है। दअसल पिछले कुछ दिनों में सहारनपुर में वायरस तेजी से फैला है और यहां कई लाेगाें की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई है।