1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर दंगे का मुख्य आरोपी पप्पू समाजवादी पार्टी में शामिल

पप्पू के सपा में शामिल होने पर फिर गरमाई सहारनपुर की राजनीति, अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे सपाई

2 min read
Google source verification
papu.jpg

नगर विधायक संजय गर्ग के साथ मोहर्रम अली पप्पू

सहारनपुर। वर्ष 2014 में हुए सहारनपुर दंगे में पुलिस ने मोहर्रम अली पप्पू नाम के जिस व्यक्ति को मुख्य आरोपी बनाया था अब वह सपा में शामिल हो गया है। पप्पू के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर अब सोशल मीडिया पर सपा नेता जमकर ट्रोल हो रहे हैं।


सहारनपुर नगर विधानसभा सीट से विधायक संजय गर्ग का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फोटों में संजय गर्ग लखनऊ में पप्पू को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। अब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और समाजवादी पार्टी पर तरह-तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि खुद समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता इस कदम को लेकर खुश नहीं और वह भी पप्पू के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर सवाल उठा रहे हैं।

जानिए कौन है मोहर्रम अली पप्पू

मोहर्रम अली पप्पू को वर्ष 2014 में सहारनपुर में हुए दंगों का मुख्य आरोपी पुलिस की ओर से बनाया गया था। उसके खिलाफ एक चार्जशीट भी न्यायालय में दाखिल की गई थी। अभी यह मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। सपा के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव व नगर निगम सहारनपुर के पार्षद अभिषेक उर्फ टिंकू अरोड़ा ने भी पप्पू के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि एक स्थानीय नेता ने ही पप्पू को पार्टी में शामिल करा दिया है जबकि शीर्ष नेतृत्व को इसकी जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी होते ही शीर्ष नेतृत्व की ओर से उचित कदम उठाया जाएगा। वह खुद भी शीर्ष नेतृत्व काे इसकी जानकारी देंगे। इसी तरह से सोशल मीडिया पर भी पप्पू के समाजवादी पार्टी में शामिल होने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं और तरह-तरह के सवाल भी उठाए जा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया इस पूरे मामले में क्या निर्णय करते हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के एक्टिव केस, दहशत

यह भी पढ़ें: 24 जनवरी तक आधा दर्जन ट्रेनें रहेंगी रद्द