
सहारनपुर। दीवाली पर देवबंद के एक व्यापारी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने की घटना सामने आई है। यह रंगदारी सहानपुर आैर शामली जिले में कुख्यात रह चुके बदमाश मुकीम काला के नाम से मांगी गई है। रंगदारी मांगे जाने के बाद से ही व्यापारी आैर उसका परिवार में दहशत है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
देवबंद में पहले भी मांगी जाती रही है रंगदारी
देवबंद में रंगदारी मांगे जाने का यह पहला मामला नहीं है। बदमाश बेखौफ होकर डाॅक्टर व्यापारी आैर किसानों से रंगदारी मांगते रहे हैं। इतना ही नहीं बदमाश धमकी भी देते हैं कि यदि रंगदारी नहीं दी गयी तो जान से मार देंगे। अब व्यापारी माेहित सिंघल से रंगदारी मांगी गई है। व्यापारी से अज्ञात बदमाशों ने फोन पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है और न देने पर जान से मारने की धमकी दी है।
एक प्राईवेट कंपनी के सिमकार्ड के डीलर हैं व्यापारी
व्यापारी मोहित सिंघल पुत्र श्रवण सिंघल मोहल्ला नेचलगढ़ में रहते हैं आैर एक प्राईवेट सेल्यूलर सेवा प्रदाता कंपनी के सिम कार्ड के डीलर हैं। आरोप है कि इन्हें अज्ञात नंबर से एक फाेन कॉल आई है। कॉलर ने इनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। कॉलर ने कहा है कि अगर 20 लाख रुपये नहीं दिए ताे जान से मार दिये जाआेगे। धमकी भरी इस कॉल के बाद से व्यापारी के परिवार के सदस्य दहशत में हैं। खुद व्यापारी ने अज्ञात बदमाशाें के खिलाफ काेतवाली में तहरीर दी है।
व्यापारियों में भय का माहौल
देवबंद में इससे पहले डाॅक्टर अनुज गोयल से बदमाशों ने रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी और जब रंगदारी नहीं दी गई तो बदमाश डाॅक्टर के क्लिनिक में घुस आये थे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाॅक्टर को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। हालांकि पुलिस ने रंगदारी मांगने आैर हमला करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन इसके बाद डाॅक्टर पीयूष सनावर से बदमाशों ने रंगदारी मांगी थी।
वहीं एक किसान को पत्र भेजकर भी रंगदारी मांगी थी, न देने पर उसको भी जान से मारने की धमकी दी गयी थी। इससे पहले उसके भाई का भी अपहरण कर लिया गया था जिसका पुलिस आज तक भी कोई अता पता नहीं लगा पाई। अब इस युवक से मांगी गई रंगदारी की घटना से व्यापारी समाज में राेष है। व्यापारियाें का कहना है कि देवबंद में एक के बाद एक घटनाएं हाे रही हैं। एेसा लगता है कि देवबंद के व्यापारी बदमाशाें के निशाने पर हैं। वहीं इन घटनाओं पर एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि पुलिस टीमें काम कर रही हैं। वहीं उन्होंने बताया कि कॉल करने वाला खुद काे मुकीम काला गिराेह का सदस्य बताया है।
Published on:
21 Oct 2017 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
