3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेपर देने आए छात्र का मर्डर, दनादन फायरिंग कर भागे कार सवार, कौन थे आरोपी?

सहारनपुर जिले के नागल क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब परीक्षा देने आए एक बीफार्मा छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृत छात्र की पहचान 19 वर्षीय आशु के रूप में हुई है।

2 min read
Google source verification
घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

आशु थाना भवन क्षेत्र के खियावड़ी गांव का रहने वाला था और देवभूमि कॉलेज में बीफार्मा का छात्र था। आशु नागल के इंद्रप्रस्थ कॉलेज में परीक्षा केंद्र पर पेपर देने आया था।

मौके पर मौजूद लोगों ने क्या देखा?

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आशु कॉलेज के बाहर जैसे ही पहुंचा वैसे ही ब्रेजा कार में सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर अचानक गोली चला दी। गोली लगते ही आशु जमीन पर गिर पड़ा और कुछ ही मिनटों में उसकी मौके पर मौत हो गई। हमलावर गोली चलाने के बाद कार लेकर मौके से फरार हो गए।

सीसीटीवी कैमरों से हो सकेगी पहचान!

सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस द्वारा मौके की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस के अनुसार, अभी तक हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली, जयपुर, भोपाल या पटना से EV लेकर आ रहे हैं? अब यूपी में टेंशन फ्री टूरिज्म

पुरानी रंजिश या कोई और वजह

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही हत्यारों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या आशु की किसी से रंजिश थी या फिर यह हत्या किसी अन्य वजह से की गई है।

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग और छात्र संगठनों ने प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। आशु की हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और सभी की निगाहें अब पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं।

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस उर्मिला सनावर के घर में घुसी चार महिलाएं, जानिए क्या है 10 लाख की उधारी और जबरन कब्जे का मामला

आपको बता दें दिनदहाड़े हुई जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। छात्र की परीक्षा के दौरान इस तरह हत्या हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। कॉलेज और छात्रावास क्षेत्र में पढ़ने वाले छात्रों और उनके परिजनों में इस घटना के बाद भय और चिंता का माहौल है।