31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओमिक्रॉन का डर हनीमून ट्रिप कैंसिल करा रहे नवदंपति

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के डर से न्यूली मैरिड कपल अपनी विदेश ट्रिप रद्द करा रहे हैं तो नए साल पर मसूरी, गोवा, नैनीताल जाने वाले लोग भी अपने प्रोगाम रद्द कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
hanimoon.jpg

प्रतीकात्मक फोटो

सहारनपुर. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर नव दंपतियों में भी दहशत है। इसका सहज अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नव दंपतियों ने अपने हनीमून पैकेज तक रदद् करा दिए हैं। इतना ही नहीं जो लोग नए साल और क्रिसमस पर देहरादून मसूरी नैनीताल ऊटी और गोवा जाने की प्लानिंग कर रहे थे उन्होंने भी अपने प्रोग्राम बदल दिए हैं।

इसके पीछे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को वहज माना जा रहा है। दरअसल पिछले दिनों कोरोना वायरस में हुई दुघर्टनाओं को देखते हुए अब लोग बिल्कुल भी रिस्क लेना नहीं चाहते। यही कारण है कि जिन दंपत्तियों ने अपने हनीमून के लिए विदेश यात्रा बुकिंग की थी उन्होंने भी अपने परिजनों के समझाने पर हनीमून पैकेज वापस ले लिए हैं। इन यात्राओं के रदद् होने से ट्रेवल्स कंपनियों को काफी नुकसान है।


दरअसल लंबे लॉक डाउन के बाद अब स्थितियां सामान्य होने लगी थी और लोग एक बार फिर से घूमने की प्लानिंग करने लगे थे। हाल ही में शादियों का सीजन निकला है इसी सीजन को देखते हुए हनीमून के काफी पैकेज ट्रैवल्स कंपनियों को मिले थे, जिनमें नव दंपतियों ने विदेश यात्रा के प्रोग्राम बनाएं हुए थे लेकिन अब नए वेरियंट को देखते हुए इन्होंने अपनी बुकिंग रदद् करानी शुरू कर दी है। अकेले सहारनपुर में पिछले एक पखवाड़े में 10 से अधिक विदेश यात्रा और 40 से अधिक देशी यात्राएं रद्द हुई हैं ।

सहारनपुर में ही ड्रीम डेस्टिनेशन के नाम से ट्रैवल कंपनी चलाने वाले प्रदीप मित्तल बताते हैं कि पिछले 10 दिनों में इंक्वायरी काफी कम हुई हैं। काफी लोग अपनी विदेश यात्राओं को लेकर चिंतित हैं तो कुछ लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल भी कराई हैं। शादियों के सीजन के बाद काफी बुकिंग आने की उम्मीद थी लेकिन पिछले 10 दिनों का जो समय बीता है उसमें इंक्वायरी लगभग ना के बराबर हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: Video अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की जनसभा में आई महिलाएं बोली यूपी में भाजपा..