16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंसाफ के लिए पुलिस अफसरों के दर पर ठोकरें खा रही एसिड अटैक पीड़िता, पूरी कहानी पढ़कर रो देंगे आप

स्थानीय पुलिस पर लगाया आरोपित पक्ष को संरक्षण देने का आरोप कार्रवाई न होने पर दी मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह की चेतावनी

2 min read
Google source verification
acid victim

इंसाफ के लिए पुलिस अफसरों के दर पर ठोकरें खा रही एसिड अटैक पीड़िता, पूरी कहानी पढ़कर रो देंगे आप

देवबंद. एसिड अटैक पीड़ित युवती तीन वर्षों से अधिकारियों के यहां कार्रवाई की मांग को लेकर चक्कर लगाने को मजबूर है। युवती ने आरोपित पक्ष पर स्वयं को झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। एसिड पीड़ित युवती के मुताबिक स्थानीय पुलिस भी आरोपित पक्ष की मदद कर रही है। इससे आहत होकर उसने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसे कानून से इंसाफ नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह कर लेंगी।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में एक महिला खुद ही पति से मांग रही है 3 तलाक, वजह जानकर सरकार के उड़ जाएंगे होश

इसी सिलसिले में पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाने के लिए युवती सोमवार को भी कोतवाली पहुंची। इस दौरान बास्तम गांव निवासी एसिड अटैक पीडि़त युवती ने मीडिया को बताया कि रंजिश के चलते वर्ष 2016 में क्षेत्र के गांव साधारणपुर निवासी युवक ने एसिड अटैक कर जला दिया था। जिसमें उसका चहेरा बुरी तरह से झुलस गया था। आरोपित के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने ढाई वर्ष बाद मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन पुलिस आज तक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

यह भी पढ़ें- यूपी के इस हाइटेक शहर में ATS ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को किया पस्त

पीडि़त युवती के मुताबिक पुलिस आरोपित को खुला संरक्षण दे रही है, जिसके चलते उसे व उसके परिवार को आरोपित पक्ष के लोग मुकदमा वापिस लेने के लिए धमकी दे रहे हैं। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपित पक्ष उसे झूठे मुकदमे में फांसने की साजिश रच रहा है। लेकिन पुलिस इसके बाद भी आरोपित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे आहत युवती ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह लखऊन स्थित सीएम आवास के सामने आत्मदाह कर लेंगी।

यह भी पढ़ें- थाने में रॉब दिखाने वाले नेवी के फर्जी कैप्टन का पुलिस ने किया ऐसा हाल, होश आ गए ठिकाने

पीडि़ता ने आरोपित पक्ष के लोगों से परिवार के लोगों को जान को खतरा भी बताया है। वहीं, सीओ अजय शर्मा ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। पुलिस की ओर से पीड़िता को हर हाल में इंसाफ मिलेगा।