
parkash parv
सहारनपुर। श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर खालिस्तान समर्थक रहे जनरैल सिंह भिंडरावाले की फोटो लगी टीशर्ट पहनकर अखाड़ा खेले जाने की घटना सामने आई है। इस पूरे मामले पर सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार ने जांच बैठा दी है। एसएसपी की ओर से कार्यक्रम संयोजक को नोटिस जारी किया गया है जिसमें पूछा गया है कि जिन युवकों की टीशर्ट पर जनरल सिंह की फोटो लगे हाेने की बात सामने आ रही है वह युवक काैन थे और कहां से आए थे।
जानिए क्या है पूरा मामला
सहारनपुर में गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व का कार्यक्रम चल रहा था। इन कार्यक्रमों में अलग-अलग झांकियां निकाली जा रही हैं और अखाड़े भी किए जा रहे हैं। घटना रविवार की है। रविवार को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में कुछ युवक खालिस्तान समर्थक रहे जनरैल सिंह भिंडरावाले की फोटो लगी टीशर्ट पहने देखे गए। इन युवकों ने शहर के बीचों बीच से निकल रहे जलूस में अखाड़ा किया। जनरल सिंह की फोटो लगी टीशर्ट पहने युवकों की फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो यह मामला सुर्खियों में आ गया।
अब इस पूरे मामले पर सहारनपुर एसएसपी ने जांच बैठा दी है एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया है कि फिलहाल जो फोटो वाली बात सामने उस पर पर जांच बैठा दी गई है। कार्यक्रम संयोजक को नोटिस जारी किया गया है और इस नोटिस में उनसे पूछा गया है कि कार्यक्रम में जो युवक शामिल हुए थे वह कौन थे उनकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
खुफिया तंत्र भी अलर्ट
इस घटना के बाद खुफिया तंत्र को भी अलर्ट कर दिया गया है खुफिया तंत्र अपने तरीके से अपनी अलग जांच कर रहा है 2 दिन में खुफिया तंत्र को या जांच प्रशासन को सौंपनी है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
11 Nov 2019 08:56 pm
Published on:
11 Nov 2019 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
