
प्रेमी निकला प्रेमिका का हत्यारा, शादी का दबाव बनाने पर उतारा मौत के घाट
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) नाटकीय ढंग से परवान चढ़ी सहारनपुर की एक लव स्टोरी ( Love Story ) का जहर भरी शीशी और फांसी के फंदे के साथ दुखद अंत हो गया। परिजनों ने एक दूसरे की शादी से इंकार कर दिया तो दोनों ने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। एक ने जहरीला पदार्थ खा लिया तो दूसरे को जब यह खबर मिली तो उसने फांसी लगाकर जान दे दी।
इस घटना के बाद अब दोनों के ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार वाले अपने अब अपनी जिद को बच्चों की जान का दुश्मन मान रहे हैं तो यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह पूरा घटनाक्रम उत्तर प्रदेश की प्रथम विधान सभा क्षेत्र बेहट का है। बेहट थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय युवती और 19 वर्षीय युवक के बीच नाटकीय ढंग से प्रेम हो गया।
दोनों पड़ोसी थे और छज्जे-छज्जे की ये प्रेम कहानी कब परवान चढ़ गई परिवार वालों को इस बात का पता ही नहीं चला। जब तक परिजनों को जानकारी हुई तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों एक दूसरे के साथ मरने-जीने की कस्में ले चुके थे। युगल ने अपने-अपने परिवार वालों के सामने एक दूसरे की शादी प्रस्ताव रखा लेकिन दोनों एक ही गांव की होने की वजह से परिजनों ने शादी से साफ इंकार कर दिया।
दोनों ने काफी जिद की लेकिन परिजन नहीं माने और इसी से क्षुब्ध होकर युवती ने रात में जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। परिजन आनन-फानन में युवती को हायर सेंटर लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने इंकार कर दिया। चंडीगढ़ में उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। जब उसके शव को गांव लाया गया और युवक को इस बात का पता चला। युवक को जैसे ही इस बात का पता चला तो उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव में दोनों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
Updated on:
21 Mar 2021 06:09 pm
Published on:
21 Mar 2021 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
