2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहर भरी शीशी और फांसी के फंदे के साथ हुआ यूपी की इस प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत

परिवार वालों ने काफी समझाया कि 'छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए' लेकिन दोनों ही नहीं माने। एक ने जहरीला पदार्थ खाया तो दूसरा फांसी के फंदे पर झूल गया।

2 min read
Google source verification
लखनऊ का लड़का और बाराबंकी की लड़की : इस मोड़ पर खत्म हुई Love Story

प्रेमी निकला प्रेमिका का हत्यारा, शादी का दबाव बनाने पर उतारा मौत के घाट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

सहारनपुर ( Saharanpur ) नाटकीय ढंग से परवान चढ़ी सहारनपुर की एक लव स्टोरी ( Love Story ) का जहर भरी शीशी और फांसी के फंदे के साथ दुखद अंत हो गया। परिजनों ने एक दूसरे की शादी से इंकार कर दिया तो दोनों ने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। एक ने जहरीला पदार्थ खा लिया तो दूसरे को जब यह खबर मिली तो उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

यह भी पढ़ें: घुड़चढ़ी पर युवक ने किया 'तमंचे पर डिस्को', देखते ही देखते एक की हो गई मौत

इस घटना के बाद अब दोनों के ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार वाले अपने अब अपनी जिद को बच्चों की जान का दुश्मन मान रहे हैं तो यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह पूरा घटनाक्रम उत्तर प्रदेश की प्रथम विधान सभा क्षेत्र बेहट का है। बेहट थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय युवती और 19 वर्षीय युवक के बीच नाटकीय ढंग से प्रेम हो गया।

यह भी पढ़ें: होली और पंचायत चुनाव से पहले गांव आने वाले लोगों पर इनकी रहेगी निगरानी

दोनों पड़ोसी थे और छज्जे-छज्जे की ये प्रेम कहानी कब परवान चढ़ गई परिवार वालों को इस बात का पता ही नहीं चला। जब तक परिजनों को जानकारी हुई तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों एक दूसरे के साथ मरने-जीने की कस्में ले चुके थे। युगल ने अपने-अपने परिवार वालों के सामने एक दूसरे की शादी प्रस्ताव रखा लेकिन दोनों एक ही गांव की होने की वजह से परिजनों ने शादी से साफ इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में सामने आई चाैंकाने वाली वजह

दोनों ने काफी जिद की लेकिन परिजन नहीं माने और इसी से क्षुब्ध होकर युवती ने रात में जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। परिजन आनन-फानन में युवती को हायर सेंटर लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने इंकार कर दिया। चंडीगढ़ में उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। जब उसके शव को गांव लाया गया और युवक को इस बात का पता चला। युवक को जैसे ही इस बात का पता चला तो उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव में दोनों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया।