28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर में मास्क नहीं लगाने वालों काे अनोखी सजा, सजा पाने वाले बाेले थैंक्यू पुलिस

मास्क नहीं लगाने वाले 400 लाेगाें काे पकड़कर पुलिस ने लगवाए पाैधे पाैधे लगाने की सजा पाकर मास्क नहीं लगाने वाले बाेले शुक्रिया पुलिस

2 min read
Google source verification
poice.jpg

saharanpur police

सहारनपुर। कोरोना ( Corona virus) के खतरे के बीच अगर आप मास्क (mask) लगाए बिना ही घर से निकल पड़े हैं तो पुलिस आपको रास्ते में रोक सकती है। ऐसे में आप पर पुलिस जुर्माना लगा सकती है। सहारनपुर पुलिस ने ऐसे लोगों को सजा देने का एक अनोखा तरीका निकाला है।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर जेल में वायरस की दस्तक, 11 बंदियों की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई

सहारनपुर पुलिस ( Saharanpur Police) ने रविवार को बगैर मास्क लगाए अपने घरों से निकले लाेगाें से पौधारोपण कराया। अम्बेहटा पुलिस चाैकी क्षेत्र में हुई चेकिंग के दाैरान एक ही दिन में पुलिस ने ऐसे 400 लोगों को पकड़ा जो बिना मास्क लगाए ही घूम रहे थे। इन सभी से पुलिस ने एक ही दिन में 400 अलग-अलग जगह पौधे लगवाए। चौकी प्रभारी नरेश सिंह ने बताया कि लोग जुर्माने के बावजूद भी नहीं मान रहे थे। बार-बार टाेकने के बावजूद भी लाेग मास्क लगाए बगैर ही घरों से बाहर निकल रहे थे। बाजारों में घूम रहे थे

यह भी पढ़ें: सारे कन्फ्यूजन दूर कीजिए, जानिए साेमवार काे क्या रहेगा बाजार खुलने का समय

ऐसे में जब बार-बार जुर्माना लगाने पर भी जब लाेग नहीं सुधरे ताे उनसे सजा के रूप में पौधे लगवाएं गए हैं। पुलिस काे उम्मीद है इस सजा से से पर्यावरण भी सुरक्षित होगा और यह लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूक होंगे। इस तरह रविवार काे अंबेहटा पुलिस चाैकी क्षेत्र में 400 लोगों ने पाैधे लगाए।

यह भी पढ़ें: सड़क पर बैठी वृद्धा बोली घर जाऊंगी तो बहू पीटेगी, लॉकडाउन में इस महिला की आपबीती सुन भर आई लाेगों की आखें

आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि इन 400 लाेगाें में कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्होंने अपने जीवन में आज तक एक भी पौधा नहीं लगाया था। अब सजा के रूप में पौधा लगाने के बाद इन लाेगाें ने पुलिस से धन्यवाद कहा और यह भी कहा कि अब भविष्य में भी रहे पौधा रोपण करते रहेंगे। इसके साथ ही इन सभी ने मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की बात भी पुलिस से कही है।

यह भी पढ़ें: आधी रात को कक्षा 12 की छात्रा ने स्कूल के ग्रुप में डाल दी अश्लील वीडियो

चौकी प्रभारी का सजा देने का यह तरीका लोगों को खूब पसंद आ रहा है। चारों ओर इसकी तारीफ हो रही है। रविवार को अंबेहटा क्षेत्र में पुलिस का सजा देने का यह तरीका चर्चाओं में रहा। लोगों ने पुलिस के इस कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि सजा का यह अच्छा तरीका है।